फर्रुखाबाद, । शहर कोतवाली क्षेत्र के मसेनी गांव के सामने दो पक्षों में शनिवार को शाम को संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इससे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत तीन लोग घायल हो गए। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व उनके साथी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे पक्ष से घायल अधेड़ को किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने मौके से कई खाली कारतूस (खोखा) बरामद कर एक को हिरासत में लिया है। शहर के आवास विकास निवासी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश यादव उर्फ चुन्ने यादव थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के नगला खैरबंद निवासी संकेत यादव के साथ अपने पैतृक गांव मसेनी गए थे। वहां उनका सामना मसेनी निवासी सोनू उर्फ बिलैया शर्मा से हो गया। दोनों पक्षों में पहले से ही तनातनी चल रही है। इसी कारण दोनों पक्षों में वाद विवाद हो गया तो बिलैया के समर्थक पहुंच गए। इस दौरान उक्त लोगों ने चुन्ने यादव पर फायरिंग करते हुए हमला बोल दिया। मारपीट और फायरिंग के बीच चुन्ने यादव व उनका साथी संकेत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया। संकेत यादव ने बताया कि उसका मसेनी पर सर्विस सेंटर (वाहन धुलाई केंद्र) है। बिलैया उससे एक हजार रुपये प्रति माह रंगदारी मांगता है। उसने शिकायत चुन्ने यादव से की थी। इसी कारण उसने अपने स्वजन के साथ हमला बोल दिया। संकेत यादव की ससुराल भी मसेनी गांव में ही है। उधर बताया जा रहा है कि बिलैया शर्मा के पिता अशोक शर्मा भी घायल हुए हैं। उन्हें किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पांचाल घाट चौकी प्रभारी भोलेंद्र चतुर्वेदी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल से कई खाली कारतूस बरामद किए। पुलिस ने बिलैया शर्मा को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रंजिश में मारपीट और फायरिंग हुई है। जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
» पिता ने की दो बेटियों की हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर दी जान
» पुलिस लाइन में कार में बेहोशी हालत में मिले दारोगा
» बदमाशों ने फोटो स्टूडियो मालिक की गोली मारकर की हत्या
» फर्जी एसडीओ को पीटकर पुलिस को सौंपा
» छात्रों के दो गुटों में विवाद, पुलिस से अभद्रता कर लहराए तमंचे
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ