फर्रुखाबाद, । शौच को गई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह जानकारी होने पर स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की खोजबीन में जुट गई। मामले में मृतका के भाई ने तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। क्षेत्र की ग्राम पंचायत रूनी चुरसाई के मजरा तकिया निवासी मखमूलशाह की 25 वर्षीय विवाहित पुत्री रवीना का शव सोमवार सुबह घर से 50 मीटर दूर हरिश्चंद्र के अहाते में पड़ा मिला। रवीना के सिर में गोली लगी थी। रवीना के पिता ने बताया कि पुत्री रविवार रात गांव में इसरार के घर शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहां से लौट के आने के बाद वह सुबह शौच के लिए कब गई, यह जानकारी नहीं है। सुबह करीब छह बजे कुछ लोगों ने बताया कि हरिश्चंद्र के अहाते में एक महिला का शव पड़ा है। इस पर वह लोग भी वहां देखने गए, तो पता चला कि शव पुत्री रवीना का है। उन्होंने बताया कि रवीना की शादी करीब दो वर्ष पहले जनपद एटा थाना नयागांव के कस्बा सराय अगहत निवासी नफीस के साथ हुई थी। नफीस करीब एक माह से अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रहकर नाला बघार स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में काम कर रहा है। हत्या की जानकारी पर थानाध्यक्ष देवेश कुमार, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजवीर गौर मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी जेपी शर्मा के अलावा फोरेंसिक टीम प्रभारी सुनील दुबे डाग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। रवीना की मां फातिमा बेगम ने बताया कि पुत्री करीब ढाई माह के गर्भ से भी है। रवीना का मोबाइल फोन, 30 रुपये व शौच का डिब्बा घटनास्थल के पास ही नल के ऊपर रखा मिला। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मामले में पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने भाई असलम की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गांव तकिया में रवीना की हत्या गोली मारकर किए जाने के मामले में खोजबीन के लिए घटनास्थल पर डाग स्क्वाड आस्कर को लेकर मौके पर पहुंचे। रवीना के दुपट्टे को सूंघने के बाद आस्कर रवीना के घर तक गया। उसके बाद गलियों में भटक गया। जिससे कोई भी सुराग नहीं लग सका।
» पिता ने की दो बेटियों की हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर दी जान
» पुलिस लाइन में कार में बेहोशी हालत में मिले दारोगा
» बदमाशों ने फोटो स्टूडियो मालिक की गोली मारकर की हत्या
» फर्जी एसडीओ को पीटकर पुलिस को सौंपा
» छात्रों के दो गुटों में विवाद, पुलिस से अभद्रता कर लहराए तमंचे
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ