फतेहपुर, । क्षेत्र के दौलतियापुर गांव में शनिवार सुबह मजूदर पति धीरेंद्र पासवान द्वारा मोबाइल फोन में रिचार्ज न कराने से क्षुब्ध होकर 22 वर्षीय गर्भवती गुंजन देवी ने कमरे के भीतर साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मायका पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। दौलतियापुर निवासी मजदूर धीरेंद्र पासवान तड़के पांच बजे परिवार के साथ खेतों में धान लगाने चला गया था। खेत से वापस सुबह घर आया तो कमरे का दरवाजा बंद था। पति ने बताया कि खिड़की से झांककर देखा तो पत्नी का शव साड़ी के फंदे से लटक रहा था। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। बताया कि पत्नी ने बात करने के लिए फोन में रिचार्ज कराने को कहा था लेकिन मजदूरी के पैसे न मिलने पर दो दिन बाद रिचार्ज कराने को कहा था। इसी वजह से पत्नी ने जान दे दी। पत्नी को दो माह का गर्भ भी था। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी की घटना है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
» स्टील फर्नीचर कारोबारी की अगवा कर हत्या
» 5 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
» किशोरी को अपहृत कर मांग में भरा सिंदूर
» गंगा नदी में सात लोग डूबे, चार के शव मिले
» घर में वृद्धा की पीटकर हत्या
» पहले पिता-पुत्र ने की गोकशी, फिर खुद ही पुलिस को सूचना दी
» युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म
» वाहनों का फर्जी बीमा करने वाला एजेंसी मालिक गिरफ्तार
» हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग DIG बंगला के पास फायरिंग कर फैलाई सनसनी, दो गिरफ्तार
» मोबाइल का रिचार्ज न कराने पर गर्भवती पत्नी ने फंदे से लटककर दी जान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ