फतेहपुर, । भोगनीपुर- बिंदकी रोड चौडगरा हाईवे मार्ग पर तेजा नगर के समीप तड़के झारखंड के रांची जिले के थाना चांहू के गांव तरंगाडोंबा में रहने वाले 25 वर्षीय मजदूर कुलदीप उरांव को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।दिवंगत के चचेरे भाई की तहरीर पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया है। दिवंगत हाईवे किनारे सीएनजी पाइप लाइन डालने का काम करता था।झारखंड प्रांत के रांची जिले से बिंदकी रोड चौडगरा भोगनीपुर हाईवे के किनारे सीएनजी पाइप लाइन डालने का काम करने को मजदूर आए हैं। सभी मजदूर जहानाबाद थाने के तेजा नगर मोहल्ला स्थित मेवात ढाबे में रुके हैं। शुक्रवार सुबह कुलदीप उरांव पुत्र शोमा उरांव लघु शंका के लिए सड़क किनारे जा रहा था।इस दौरान अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर के टक्कर मार दी। मजदूर की मौके पर ही गिरकर मौत हो गई। साथ में काम करने आए मजदूर के चचेरे भाई सुकरा उरांव ने घटना देखकर शोर मचाया। हालांकि तब तक ट्रक निकल गया। थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि दिवंगत के चचेरे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक का सुराग लगाया जा रहा है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ