फतेहपुर, उत्तर प्रदेश में मतांरण का रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद से सूबे के अलग-अलग जिलों से मतातंरण और लव-जिहाद की खबरें सामने आ रही हैं। जहां एक ओर कानपुर शहर में मतातंरण के आरोप में रविवार को बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया तो वहीं, दूसरी ओर नया मामला फतेहपुर से सामने आया है। दरअसल, प्रयागराज के एक युवक पर दिल्ली की एक युवती को लव-जिहाद में फंसाकर उत्पीडऩ किए जाने का मामला उजागर हुआ है। षड़यंत्र की शिकार युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मतांतरण न करने पर मौलवी समेत तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवक पर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने बताया कि वह तलाकशुदा है और युवक ने धर्म बदलकर उसे अपने चंगुल में फंसा लिया था। शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इस्लाम कबूल करने पर 10 लाख रुपये का लालच भी दिया गया। मना करने पर मौलवी ने भी उसकी अस्मत लूटी। पश्चिम दिल्ली के बदरपुर थाने के एक गांव निवासी युवती ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी शादी हो चुकी है लेकिन पति की प्रताडऩा पर उसने तलाक दे दिया था। जनवरी 2021 को वह रिश्तेदारों के साथ प्रयागराज घूमने गई थी। वहां उसका संपर्क संजय सिंह नामक युवक से हुआ। संजय के बुलाने पर वह दिल्ली से प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाने के एक गांव गई जहां पता चला कि संजय मुस्लिम है। विरोध करने पर उसको जबरन तहसील सिराथू ले जाकर सादे स्टांप में हस्ताक्षर करा लिया। इसके बाद वह उनके चंगुल से बचकर दिल्ली चली गई। मुरामुक्ती थाने से फोन जाने पर वह 16 सितंबर में प्रयागराज आई तो इन लोगों ने बंधक बना लिया और हाथ-पैर बांधकर उसे कार से कौशांबी के एक मौलवी के साथ फतेहपुर किसी मौलवी के पास ला रहे थे। फतेहपुर शहर पहुंचते ही कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ, जिसमें मौलवी समेत तीन लोग शामिल थे। इसके बाद वह कार से उतरकर भाग निकली। शहर कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि पूरा प्रकरण प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र का है, यहां से कोई मतलब नहीं है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ