फतेहपुर, । मझिलगांव चौकी क्षेत्र के छीमी गांव में रविवार सुबह ससुराल आए युवक द्वारा पत्नी से झगड़ा करने का खेत मालिक ने विरोध जताया। गुस्साए युवक ने खेत मालिक समेत दो ग्रामीणों के पेट व गर्दन में चाकू से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। जिन्हें आनन फानन अस्पताल ले जाया गया। उधर अन्य ग्रामीणों ने हमलावर को पकड़कर पीटा फिर पुलिस के सिपुर्द कर दिया।कौशांबी जिले के घडिय़ालपुर, कड़ा निवासी बलराम की खागा कोतवाली के बरइन का पुरवा मजरे छीमी गांव में नत्थूलाल के यहां ससुराल है। बलराम की पत्नी बीते दो वर्ष से अपने मायके में ही रहती है। रविवार को वह पत्नी को लिवाने ससुराल आया था तो उसकी पत्नी गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार द्विवेदी के खेतों पर काम करने गई थी। बलराम खेत पहुंचकर पत्नी के साथ झगड़ा करने लगा तो खेत मालिक कृष्णकुमार द्विवेदी व अरबगंज मजरे छीमी के रहने वाले शिवराज यादव ने उसे ऐसा करने से मना किया। विवाद बढऩे से खुन्नस खाए बलराम ने जेब से चाकू निकालकर शिवराज यादव के पेट व कृष्णकुमार द्विवेदी के गर्दन पर चाकू से प्रहार कर दिया जिससे वह दोनों घायल हो गए। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने हमलावर बलराम को पकड़कर पीटा फिर पुलिस को सूचना देकर उनके सिपुर्द कर दिया।कोतवाली प्रभारी संतोष शर्मा स्वजन के साथ दोनों घायलों को लेकर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल कृष्णकुमार के पुत्र हिमांशु द्विवेदी ने आरोपित के विरुद्ध जानलेवा हमले के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित बलराम को कोर्ट भेजा जा रहा है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ