फतेहपुर, । पहले दोस्त को घर बुलाया साथ में बैठकर शराब पी और उसके बाद उसपर धारदार हथियार से उसपर वार दिया। इस घटना ने पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। घटना ललौली थाने के बघेरनडेरा मजरे कोर्राकनक गांव की है। जहां शराब पिलाकर दोस्त को चाकू व हसिया से प्रहार कर हमलावर फरार हो गए। जिनको अभी तक पुलिस पकड़ नहीं सकी है। उधर, घायल युवक की जिला अस्पताल से एलएलआर, कानपुर पहुंचते ही मौत हो गई। जिसके बाद अब पुलिस आरोपित पर गैर इरादन हत्या का केस दर्ज कर रही है।बघेरनडेरा निवासी अरविंद निषाद मजदूरी कर जीविकापार्जन करता था। शनिवार देर शाम उसे गांव का दोस्त संतोष निषाद अपने घर बुला ले गया और साथ बैठकर शराब पी। फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो था। इसदौरान उसने अरविंद पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया था। गंभीर रुप से घायल अरविंद निषाद को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया लेकिन जब तक वह वहां पहुंचता उसने दम तोड़ दिया। जिससे पत्नी माया देवी व भाई दिनेश बेहाल रहे। एसओ अमित कुमार मिश्र ने बताया कि घायल की बहन केशर देवी की तहरीर पर हमलावर संतोष पर जानलेवा हमला की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। घायल के दम तोड़ देने पर रिपोर्ट को गैर इरादतन हत्या में बदली जा रही है। फिलहाल हमलावर की तलाश की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ