फतेहपुर, । यातायात नियमों को अनदेखी कर हाईवे व जीटी रोड पर फर्राटा भरने की वजह से सदर कोतवाली क्षेत्र के शांतीनगर में तेज रफ्तार टवेरा की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि मलवां क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर एक महिला सफाई कर्मी की हृदय विदारक मौत हो गई और उसके सफाई कर्मी पति व मासूम नातिन जख्मी हो गई।कल्यानपुर थाने के रेवाड़ी बुजुर्ग निवासी सफाई कर्मी रमेश बाल्मीकि अपनी 41 वर्षीय सफाई कर्मी पत्नी ननकी देवी व तीन वर्षीय नातिन प्रसिद्धि के साथ बाइक से मुंडन संस्कार कार्यक्रम में मलवां थाने के मंझूपुर आ रहे थे। नेशनल हाईवे पर मलवां थाना गेट के ठीक सामने पीछे से बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे महिला बाइक से नीचे बाएं तरफ गिर गई और ट्रक का पहिया उस पर चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम बच्ची व पति दाहिने ओर गिरकर चोटहिल हो गए। दिवंगत मलवां विकासखंड के अजमेरीपुर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी थी। हादसे से दिवंगत के बच्चे रत्नेश, देवेश, हर्षित, दिव्यांशी बेहाल रहीं। एसओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को मय चालक पकड़ लिया गया है। शहर के पनी मुहल्ला निवासी 48 वर्षीय रामनरेश शनिवार रात पैदल शांतीनगर की तरफ जा रहे थे। रोडवेज वर्कशाप के समीप तेज रफ्तार टवेरा गाड़ी इन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई। आनन फानन घायल को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया जहां रामनरेश की मौत हो गई। दिवंगत के बेटे दीपक की तहरीर पर पुलिस ने टवेरा नंबर के अज्ञात चालक पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि अज्ञात टवेरा गाड़ी पर रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।
» बोलेरो से कुचलकर साइकिल सवार की मौत
» आग बुझाने में जिंदा जला किसान
» चिकित्सा अधिकारी की चप्पलों से पिटाई
» सिपाही ने आनलाइन शापिंग से मंगवाया मोबाइल फोन, पैकेट में निकली साबुन की टिकिया
» अपहरण के मामले में दारोगा निलंबित
» अपर निदेशक लखनऊ मंडल डॉक्टर जी एस वाजपेई लोक बंधु अस्पताल का किया निरीक्षण
» संस्था ने पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का लिया संकल्प
» अखिलेश यादव ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय राम स्वरूप की प्रतिमा का किया अनावरण
» प्राथमिक विद्यालयों व 300 आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया गया औचक निरीक्षण
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ