फतेहपुर, । गाजीपुर थाने के बहादुरपुर गांव में अतुल हत्याकांड में नामजद एक पिता-पुत्र समेत पांचों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारोपितों ने बताया कि एक पूर्व प्रधान से दिवंगत की मित्रता थी जिससे वह खुन्नस खाए रहते थे। इसी खुन्नस में दीपावली के दिन पटाखा छुड़ाने के दौरान विवाद हो गया था। बहादुरपुर निवासी अतुल मिश्रा पुत्र उदितनरायन दीपावली के दिन 4 नवंबर को घर के दरवाजे पर दीपक जला रहा था। तभी आरोपितों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों व बंदूक-तमंचे की बट से पीट-पीटकर बेदम कर दिया था जिससे घायल अतुल ने एलएलआर, कानपुर में दम तोड़ दिया था। दिवंगत के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक पिता-पुत्र समेत पांच आरोपितों पर बलवा के तहत हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। गिरफ्तारी न होने पर स्वजन ने रविवार को गाजीपुर चौराहे में शव रखकर जाम भी लगा दिया था। एसओ नीरज यादव ने बताया कि पकड़े गए पांचों हत्यारोपितों से घटना की वजह के बाबत पूछताछ की जा रही है। पूछताछ बाद इन्हें मंगलवार को जेल भेजा जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से पीड़ित के घर में पुलिस की मुस्तैदी करा दी गई है।हत्यारोपितों राकेश मिश्रा, इनके बेटों आशीष उर्फ ऋषिकांत, बाबू उर्फ कमलाशंकर, बल्ली उर्फ शशिकांत, भाई राजू उर्फ राजनरायण को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्यारोपितों ने दिवंगत के एक पूर्व प्रधान से मित्रता होने की खुन्नस व पटाखा छुड़ाने का विवाद बताया है। फिलहाल पुरानी रंजिश के बाबत पूछताछ की जा रही है।- दिनेशचंद्र मिश्र, सीओ जाफगंज।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ