फतेहपुर, । ललौली कस्बा के सदर बाजार स्थित तकिया बुधई शाह की एक पीडि़ता ने एसपी से मिलकर शिकायत किया कि उसके पति ने फोन कर तीन बार तलाक-तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया। जिससे वह अपनी दो मासूम बेटियों के साथ मायके में रह रही है। एसपी ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीडि़ता अफसाना पुत्री अब्दुल रसीद ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी 02 मई 2007 को युसूफ अली निवासी ललौली कस्बा के साथ हुई थी। इस समय ससुरालीजन ङ्क्षलक रोड मोतीलाल नगर मुंबई गोरेगांव वेस्ट महाराष्ट्र में रह रहे हैं। पति से उसका घरेलू ङ्क्षहसा व गुजारा भत्ता का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। ससुरालीजनों ने मारपीट कर उसे घर से भगा निकला। अभी 18 नवंबर 2021 को पति ने फोन कर उसे तलाक दे दिया। ललौली एसओ अमित कुमार मिश्र ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ