फतेहपुर, । ओएलएक्स पोर्टल एप में बोलेरो बिक्री का विज्ञापन निकलवाकर ठग ने एक प्राइवेट नलकूप टेक्नीशियन से 1 लाख 51 हजार 200 रुपये ठग लिए। इसके बाद रुपये वापस करने के नाम पर ठग ने पीडि़त से दो आनलाइन खाते खुलवाए और उस खाते में 6 लाख 81 हजार का लेनदेन भी कर लिया।शहर के चतुरी का पुरवा नियर पटेलनगर मोहल्ला निवासी दिनेश कुमार पुत्र शिवराज नगरपालिका परिषद में प्राइवेट नलकूप टेक्नीशियन के साथ बिजली मैकेनिक भी हैं। पीडि़त ने बताया कि 27 नवंबर 2021 को उसने एप में 2.90 लाख रुपये में बोलेरो बिक्री का विज्ञापन देखकर मालिक से जरिए मोबाइल फोन से संपर्क किया। कालर ने अपने को बच्चन ङ्क्षसह निवासी टोडरपुर रोड, पीलीभीत बताकर पालम हवाई अड्डे में सेना का जवान बताया और अपना आइकार्ड भी भेजा। उसे विश्वास में लेकर फौजी ठग ने उससे आइसीआइसीआइ बैंक के खाते नंबर 091101520786 कोड नंबर 0000911 में 01 लाख 51 हजार रुपये मंगवा लिए। फिर 15 हजार और मांगे। रुपये देने से उसने इंकार किया तो कहा कि अब बोलेरो नहीं मिलेगी। रुपये वापस लेने के लिए आनलाइन खाता खुलावाना पड़ेगा।पीडि़त दिनेश कुमार ने बताया कि रुपये वापस मांगने के लिए उसने एस बैंक कानपुर व एयू स्माल बैंक, गोमतीनगर लखनऊ में 01 दिसंबर 2021 को दो आनलाइन खाते खुलवाए तो फौजी ठग ने इन खातों में 06 लाख 81 हजार रुपये का लेनदेन कर लिया और उसके रुपये भी नहीं दिए। शहर कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अज्ञात खाताधारक व आइसीआइसीआइ बैंक के खाते नंबर पर आइटी एक्ट के तहत अमानयत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ