फतेहपुर, । स्वाट व कल्यानपुर थाने की संयुक्त पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर लाखों रुपये उड़ाने वाले सरगना समेत चार अंतरराज्यीय शातिरों को धर दबोचा। जिसमें दो शातिर रिटायर्ड पीएसी जवानों के बेटे हैं। इनके पास से 21 एटीएम कार्ड, एक ग्रीन कार्ड, 89 हजार 480 रुपये नकद, स्विफ्ट वीडीआई कार, 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। कल्यानपुर एसओ अनुरुद्ध द्विवेदी व स्वाट प्रभारी विनोद मिश्र ने शनिवार सुबह कल्यानपुर हाईवे से कार सवार चार संदिग्धों को धर दबोचा। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो विभिन्न खाता धारकों के एटीएम, ग्रीन कार्ड, असलहा व नकदी बरामद की गई। हत्थे चढ़े शातिरों में सरगना अजय कुमार वर्मा निवासी डी ब्लाक एलआइजी कालोनी श्यामनगर थाना चकेरी, दीपक पासवान, सर्वेंन्द्र कुमार उर्फ बबलू निवासी 37 बटालियन पीएसी थाना चकेरी, कानपुर व जितेंद्र कुमार पासवान निवासी उमरापुर मजरे कोराईं थाना मलवां हैं। हत्थे चढ़े सरगना अजय कुमार वर्मा ने एसपी के समक्ष बताया कि वह चार वर्षों से इस काम में लिप्त हैं। मध्यप्रदेश के विदिशा व मुंबई में उसका नेटवर्क है। अब तक वह अपने साथियों के साथ महानगरों में स्थित ऐसे एटीएम बूथ ढूंढते हैं जिसमें खांचे वाली एनसीआर मशीन लगी हो। ऐसे एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर रुपये निकालते हैं। अब तक करीब 8 लाख रुपये निकाल भी चुके हैं और अब कानपुर से फतेहपुर शहर एनसीआर खांचेदार एटीएम बूथ को ढूंढने आ रहे थे।एसपी व एएसपी के समक्ष सरगना के साथ शातिर दीपक, जितेंद्र व सर्वेन्द्र कुमार ने बताया कि वह शून्य वैलेंस खाताधारकों का एटीएम प्रयोग करते थे। ऐसे एटीएम धारकों को वह एक हजार रुपये प्रत्येक ट्रांजेक्शन में देते हैं।शून्य वैलेंस के खाते में अपना पैसा डालकर एटीएम में रुपया निकालने के लिए धनराशि डायल करते हैं। रुपये निकलते समय वह खांचे में हाथ लगाकर उसकी क्रिया बाधित कर देते हैं।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ