फतेहपुर, । युवती को कोर्ट मैरिज का झांसा देकर उसे कचहरी ला रहे कार सवार ने ललौली थाने के बहुआ कस्बा रोड में एक खेत के पास कार रोक ली। जहां पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद कचहरी तक आया लेकिन कोर्ट मैरिज न कर वह भाग निकला। फोन में शादी न करने का विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बांदा जिले के एक गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि मध्यप्रदेश प्रांत के पन्ना जिले के माधवगंज चौराहा थाना अजयगढ़ निवासी अरविंद विश्वकर्मा को वह विगत 3 वर्षों से परिचित है। आरोपित ने उसके समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा, इसके बाद कहा कि उसके घर वाले दहेज अधिक मांग रहे है इसलिए फतेहपुर कचहरी में कोर्ट मैरिज कर लेंगे। उसके बहकावे में आकर वह 27 नवंबर 2021 को उसके साथ कार से कचहरी आ रही थी कि ललौली थाने के बहुआ कस्बा स्थित एक खेत के पास आरोपित अरविंद ने कार रोक ली। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे कचहरी लाया। यहां पर वकील व गवाह सभी लोग थे। वकील ने कागजातों की फोटो स्टेट कराने के लिए रुपये मांगे तो लेकिन आरोपित चकमा देकर भाग निकला। इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्र ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित अरविंद विश्वकर्मा पुत्र पूरनलाल पर दुष्कर्म व धमकी देने के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।थरियांव थाने के एक गांव निवासी पीडि़त ने गांव के ही विमल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 19 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर आरोपित 21 नवंबर 2021 को भगाकर लुधियाना ले गया था। वहां बेटी के साथ उसने दुष्कर्म किया। बेटी जब घर आई तो आपबीती बताई। इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपित विमल पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ