फतेहपुर,। सदर कोतवाली के महर्षि कालोनी के पीछे साईं कालोनी स्थित एक हाते से पुलिस ने लूटकर छिपाए गए 32 टन सरिया लदा ट्रेलर को बरामद कर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। चालक के लापता होने के साथ उसका मोबाइल स्विच आफ होने पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों ने हत्या की आशंका जताई है। हाता मालिक के फरार होने पर पुलिस ने उसकी स्कार्पियो व बाइक बरामद कर उसकी तलाश कर रही है।गाजीपुर जिले के इब्राहिमपुर थाना ओनासन भुरकुरा जखनिया निवासी ट्रेलर चालक रामदरस चौहान गत 7 मार्च 2022 को सुपर सोनिक लो जोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड टाटा जमशेदपुर, झारखंड से 40 लाख रुपये कीमत की 32 टन सरिया लादकर नोएडा के लिए निकला था। 9 मार्च की रात 11 बजकर 57 मिनट पर खागा कोतवाली के कटोघन टोल प्लाजा के पास से चालक का मोबाइल स्विफ आफ हो गया। जिस पर कंपनी मैनेजर चंद्रप्रकाश चालक के घर में पता करवाया तो वह वहां भी नहीं पहुंचा था।काफी खोजबीन के बाद भी सरिया लदे ट्रेलर का पता न चलने पर कंपनी मैनेजर शनिवार सुबह फतेहपुर शहर आ गए। उधर जेल चौकी प्रभारी सुमित तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर महर्षि कालोनी के पीछे साईं बिहार कालोनी स्थित एक गोदाम नुमा हाता पहुंचे वहां पर एक संदिग्ध युवक ट्रेलर से सरिया उतार रहा था। पुलिस ने उसे धर दबोचा।शहर कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी व जेल चौकी प्रभारी सुमित तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया संदिग्ध बिहार प्रांत के शेखपुरा जिले का निहाल खान है जिससे पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक उसने ट्रेलर लूट में शामिल होने की बात नहीं बताई है। जिस पर हाता मालिक ओमप्रकाश बाजपेयी की तलाश की जा रही है जो चकमा देकर फरार हो गया।ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर चंद्रप्रकाश ने बताया कि 9 मार्च से ट्रेलर चालक रामदरस का कोई सुराग नहीं लग रहा है। जिससे अनहोनी की आशंका बनी हुई है। चालक के घर वालों को सूचना देकर गाजीपुर से यहां बुलवाया गया है।
» करोड़ों हड़पने वाला चिटफंड कंपनी का एमडी गिरफ्तार
» ट्रक की टक्कर से मजदूर की मौत
» अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, दोनों की मौत
» ट्रक से कुचलने पर बाइक सवार युवक की मौत
» 25 साल पहले बिहार से फतेहपुर आया आतंकी सैफुल्ला
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ