फतेहपुर,। कोतवाली बिंदकी में एक गांव में अपाचे सवार छात्र को तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने रौंद दिया। बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने स्कार्पियो चालक को पकड़ लिया । गुस्साए लोगों ने स्कार्पियो में तोड़फोड़ की और चालक को पीट दिया। कोतवाली बिंदकी के मूंद का पुरवा गांव निवासी करन यादव बकेवर कस्बे के पथिक इंटर कालेज में कक्षा नौ का छात्र है। छात्र रविवार को घर से अपाचे बाइक लेकर घोरहा गांव कोटेदार के यहां राशन लेने गया था। सायं करीब पांच बजे वापस लौटते समय जहानाबाद बिंदकी रोड में चौधरी नरेंद्र प्रताप सिंह डिग्री कालेज के पास सामने से आई स्कार्पियो ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे मॊके पर उसकी मॊत गयी। हादसा देख खेत में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके में पहुंचे। स्कार्पियो के चालक को पकड़ गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।सूचना पर कोतवाली से एसएसआई राजेश कुमार, एसआई विपिन यादव मौके पर पहुंचे। तब तक स्वजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क में रख जाम लगा दिया। इस पर जहानाबाद थाना प्रभारी समशेर बहादुर सिंह व औंग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्वजनों की पट्टे की मांग को लेकर एसडीएम अवधेश कुमार निगम से बात कराई। इस पर प्रधान अनीता पांडेय के प्रतिनिधि गोलू पांडेय से भी बात हुई। एसडीएम ने कहाकि प्रधान प्रस्ताव देंगी तो पट्टे की स्वीकृति कर दी जाएगी। इस पर दो घंटे बाद करीब सात बजे जाम खुल गया।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। उधर पुलिस ने स्कार्पियो काे भी कब्जे में लिया है। कोतवाली के एसएसआई राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में छात्र की मौत हुई है। जाम खुल गया गया है।
» करोड़ों हड़पने वाला चिटफंड कंपनी का एमडी गिरफ्तार
» ट्रक की टक्कर से मजदूर की मौत
» अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, दोनों की मौत
» ट्रक से कुचलने पर बाइक सवार युवक की मौत
» 25 साल पहले बिहार से फतेहपुर आया आतंकी सैफुल्ला
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ