फिरोजाबाद , । यूपी में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बदमाशों में पुलिस का खौफ नजर आ रहा है। फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र में 50 दिन पूर्व हुई लूट में वांछित बदमाश ने शनिवार को थाने में समर्पण कर दिया।वह गले में तख्ती लटका कर थाने पहुंचा जिस पर लिखा था-मैं भोला यादव, केस में वांछित चल रहा हूं। आज आपके सामने थाना रसूलपुर पर आया हूं। मुझे गोली ना मारें।शहर के मुहल्ला हनुमान रोड निवासी केमिकल व्यापारी प्रह्लाद गोयल 18 अप्रैल को देर रात दुर्गानगर होते हुए पैदल घर जा रहे थे। गली नंबर पांच में बाइक सवार तीन लुटेरों ने उनको तमंचे के बल पर रोक कर 1.10 लाख रुपये और दो मोबाइल लूट ले गए थे। उन पर जानलेवा हमला भी किया गया था। पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे लूटा गया माल भी बरामद कर लिया।तीसरा लुटेरा भोला उर्फ पुष्पेंद्र यादव निवासी कामराज की ठार गुदाऊं थाना लाइनपार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी। इस बीच दोपहर में उसने गले में तख्ती डालकर थाना रसूलपुर में आत्मसमर्पण कर दिया।इंस्पेक्टर रसूलपुर कमलेश कुमार ने बताया कि भोला शनिवार को पहले जनपद न्यायालय गया था, लेकिन वहां उसका विचार बदल गया। इसके बाद स्वजन के साथ आसफाबाद तक आया। यहां एक शादी के कार्ड के पीछे अपने समर्पण की बात लिखकर दोपहर ढाई बजे थाने आया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ