यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

कुख्यात गैंगस्टर पहुंचा थाने, गले में लटकी थी तख्ती


🗒 सोमवार, सितंबर 05 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
कुख्यात गैंगस्टर पहुंचा थाने, गले में लटकी थी तख्ती

फिरोजाबाद , । फिरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर थाने का कुख्यात गैंगस्टर सोमवार शाम गले में तख्ती लटकाकर अपनी मां और अन्य ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा तो देखकर पुलिस वाले भी चौंक गए। तख्ती पर लिखा था कि मैं धर्मेन्द्र आत्मसमर्पण करने आया हूं। अब कभी अपराध नहीं करूंगा।इन दिनों पुलिस ने क्षेत्र के पुराने और सक्रिय अपराधियों की निगरानी बढ़ा दी है। उनकी गतिविधियाें पर नजर रखी जा रही है और घर जाकर जांच की जा रही है। थाना क्षेत्र के गांव बिरहना निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा पर लूट और गैंगस्टर समेत 15 मुकदमे दर्ज हैं। रविवार को पुलिस की टीम उसके घर पर पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस परिवार वालों को हिदायत देकर आई थी। सोमवार शाम पांच बजे धर्मेंद्र मां और गांव वालों के साथ थाने पहुंच गया। उसका कहना था कि उसके जानकारी में वह किसी भी मामले में वांछित नहीं है। यदि कोई ऐसा मामला है तो वह उसमें आत्मसमर्पण करने आया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए। बेवजह उसे परेशान न किया जाए। वह अपराध की दुनिया छोड़ रहा है।इंस्पेक्टर बसई मोहम्मदपुर विजय कुमार ने बताया कि धर्मेन्द्र के खिलाफ लूट, गैंगस्टर एक्ट समेत 15 प्राथमिकी अलग-अलग थानों में है। रविवार शाम को पुलिस उसकी निगरानी की जांच को पहुंची थी। थाने आकर उसने कभी अपराध न करने की शपथ लेते हुए कहा कि जब भी पुलिस उसे थाने पर बुलाएगी, वह पुलिस की मदद के लिए उपस्थित हो जाएगा। इसके बाद उसे घर वापस भेज दिया गया।

फिरोजाबाद से अन्य समाचार व लेख

» किशोरी को घर में खींच कर छेड़छाड़, दुष्कर्म का प्रयास

» साहब गोली ना मारो, आत्मसमर्पण करने आया हूं

» रोडवेज बस में लगी भीषण आग

» छात्रा से किशोरों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

» कानपुर में फिरोजाबाद के सिपाही की हत्या

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l