गोंडा, । हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक आभूषण की दुकान से चोरी कर लाखों रुपये के गहने लेकर फरार होने दो आरोपितों को हरियाणा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी के करीब पांच लाख रुपये के जेवरात व चोरी की बाइक बरामद की गई है।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने उन्हें अवगत कराया कि बीते माह धानेपुर थाना के बलदूपुरवा बनगाई निवासी राज कपूर व मनकापुर के दलिपपुरवा भिटोरा निवासी राम भवन गुरुग्राम स्थित एक आभूषण की दुकान से लाखों रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए हैं। इसका मुकदमा गुरुग्राम जिले के डीएलएफ थाने में हुआ। एसपी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस के साथ एसओजी व मनकापुर पुलिस को लगाया गया था। पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपितों के घर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने व चोरी की एक बाइक बरामद की गई है।एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि दतौली चीनी मिल के पास से बीते दिनों बाइक चोरी की थी। इसके अलावा चोरी किए गए जेवरात विभिन्न स्थानों पर बेच कर अपना शौक पूरा कर रहे थे। एसपी ने बताया कि इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं। इसकी पड़ताल कराई जा रही हैं। इनके आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं। इनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
» सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार
» पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को लगी गोली, दो गिरफ्तार
» प्रधान के पति ने ब्लाक में घुसकर जेई को पीटा
» चलती ट्रेन से गर्भवती पत्नी को धक्का देकर पति फरार
» अपराधी तख्ती लेकर पहुंचा थाने, मुझे गोली मत मारो, मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ