गोंडा, । गोंडा-लखनऊ मार्ग पर कर्नलगंज के भुलियापुर मोड़ के पास कार व पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें कार सवार दो की मौत हो गई। तीन अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनकापुर कस्बे के पटेलनगर निवासी गिरजेश सिंह व हर्ष सिंह अपने साथियों के साथ शुक्रवार की रात कार से लखनऊ जा रहे थे।कर्नलगंज से आगे बढ़ने पर भंभुआ पुलिस चौकी अंतर्गत भुलियापुर मोड़ के पास कार अचानक दूसरी साइड में चली गई। इससे लखनऊ की ओर से तरबूज लेकर आ रही पिकअप से टकरा गए। इसमें हर्ष व गिरजेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अतिरिक्त दिवाकर सिंह, अतुल सिंह व अंकित पांडेय घायल हो गए। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मृतकों के स्वजन को जानकारी दी गई है।
» शौक पूरा करने को ज्वैलर्स की दुकान में की लाखों की चोरी, गिरफ्तार
» सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार
» पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को लगी गोली, दो गिरफ्तार
» प्रधान के पति ने ब्लाक में घुसकर जेई को पीटा
» चलती ट्रेन से गर्भवती पत्नी को धक्का देकर पति फरार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ