यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

जमीन के विवाद में दो पक्ष भिड़े, होमगार्ड की भाला मारकर हत्या


🗒 रविवार, अगस्त 07 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
जमीन के विवाद में दो पक्ष भिड़े, होमगार्ड की भाला मारकर हत्या

गोंडा, । कोतवाली देहात के ठड़क्की पट्टी के ठाकुरदीन पुरवा में रविवार को पानी रोकने के लिए लगाए गए पिलर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान भाला लगने से एक पक्ष के होमगार्ड अरुण मिश्र घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं, मृतक के भाई समेत दो घायल हो गए।मृतक के बेटे हिमांशु मिश्र ने बताया कि पिता अरुण मिश्र होमगार्ड थे। खेत में पानी रोकने के लिए मेड़ के किनारे पिलर लगा था। आरोप है कि विपक्षियों ने उसके पिलर को उखाड़ दिया। जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने भाला और फरसा से हमला बोल दिया। इसमें उसके पिता अरुण मिश्र, चाचा दिवाकर व मनोजा देवी भी बुरी तरह घायल हो गए। जबकि पित ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। दिवाकर की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। मनोजा देवी को जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया है। स्वजन पंकज का आरोप है कि वारदात की सूचना समय से दिए जाने के बाद भी पुलिस देरी से पहुंची। उधर, इस घटना के बाद से ही जिला अस्पताल में तीमारदारों का जमावड़ा लगा रहा। इसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।जमीन के विवाद में हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल दिया। एएसपी शिवराज ने एसओजी व कोतवाली देहात पुलिस के साथ गांव में पहुंचकर घटना की विस्तार से जानकारी ली। पुलिस अधिकारी मृतक के परिवारीजन से भी मिले। उधर, ठाकुरदीन पुरवा में हत्या की वारदात के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। हर कोई बस यही कह रहा है कि अरे यह क्या हो गया। आसपास के लोग स्वजन को ढांढस बंधा रहे हैं।

गोंडा से अन्य समाचार व लेख

» प्रधान पति समेत 25 के खिलाफ एफआइआर

» पैसे के लिए बेटे ने ही की थी पिता की हत्या, गिरफतार

» डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठ‍क अधूरे ओवरब्रिज निर्माण को देख जताई नाराजगी

» व्‍यापारी की पिटाई से नाराज लोगों ने चार घंटे तक किया मार्ग जाम

» कई बार गर्भपात कराने वाला दारोगा गिरफ्तार

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l