गोंडा, । चोरी करने के लिए घर में घुसे दाे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद एक युवक को विद्युत पोल से बांधकर पिटाई की। पुलिस ने चोरी के प्रयास में दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पिटाई के मामले में प्रधान पति समेत 25 के खिलाफ एफआइआर हुई है। इंटरनेट मीडिया पर युवक को पोल से बांधने का वीडियो वायरल हो रहा है।घटना इटियाथोक ब्लाक की ग्राम पंचायत बकठोरवा का है। शनिवार की देर शाम शाम बाबापुरवा कुट्टी के पास माता प्रसाद के घर दो व्यक्ति चोरी करने के इरादे से घुस आए और इधर-उधर कुछ खोजने लगे। स्वजन के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों युवकों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने एक युवक को विद्युत पोल में बांधकर पिटाई की। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई। युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक राम प्रकाश यादव ने कहा कि चोरी के प्रयास में बलरामपुर के भोला गुप्ता व प्रतापगढ़ के अजीत मौर्य के खिलाफ मुकदमा किया गया है। वहीं, युवक की पिटाई के मामले में प्रधान पति संचित लाल समेत 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ है।
» पैसे के लिए बेटे ने ही की थी पिता की हत्या, गिरफतार
» डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अधूरे ओवरब्रिज निर्माण को देख जताई नाराजगी
» व्यापारी की पिटाई से नाराज लोगों ने चार घंटे तक किया मार्ग जाम
» जमीन के विवाद में दो पक्ष भिड़े, होमगार्ड की भाला मारकर हत्या
» कई बार गर्भपात कराने वाला दारोगा गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ