विकास भवन परिसर मे बने लैकफेड स्टोर की रखवाली करने वाले चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार को चौकीदार का शव स्टोर रूम का पीछे पड़ा मिला। विकास भवन परिसर मे शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव बुरी तरह से सड़ा दिखाई दे रहा था और उसपर जलने के भी निशान मिले हैं। माना जा रहा कि चौकीदार की मौत दो दिन पहले हुई है। लोगों ने चौकीदार की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस मे शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके मे स्थित विकास भवन कार्यालय परिसर में लैकफेड का स्टोर रूम बना हुआ है। इस स्टोर रूम का रखवाली के लिए दो चौकीदारों की तैनाती है। बताया जा रहा है कि एक चौकीदार दो दिनकी छुट्टी होने के कारण अपने घर चला गया था। जबकि गोरखपुर के सहजनवा का रहने वाली रामकृपाल यादव अपनी ड्यूटी पर था।
शनिवार व रविवार को दो दिन की छुट्टी थी। सोमवार को जब विकास भवन कार्यालय खुला तो कुछ कर्मचारियों ने लैकफेड स्टोर रूम का पीछे शव पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना से विकास भवन मे हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो नगर कोतवाल अनिल सिंह व सिविल लाइन चौकी प्रभारी अश्विनी कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। शव स्टोर रूम का पीछे बने मंदिर के दरवाजे पर पड़ा हुआ था। बगल मे ही चूल्हा व बर्तन भी रखा था। शव पूरा काला पड़ चुका था और बुरी तरह से सड़ा हुआ था। लोग चौकीदार की हत्या किए जाने की आशंका जताई रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले विकास भवन परिसर मे शव मिलने की सूचना मिली तो पुलिस महकमें मे खलबली मच गई। आनन फानन में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एएसपी ने नगर कोतवाल व सिविल लाइन चौकी पुलिस को मामले की गहनता से जांच के निर्देश हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लैकफेड विभाग के अफसरों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है कि रिपोर्ट मिलने पर ही सही स्थिति का पता लग सकेगा।विकास भवन परिसर मे चौकीदार की शव मिलने की सूचना पर डाग स्क्वायड व फोरहेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। चौकीदार के शव के करीब ही चूल्हा और उसमे लकड़ी पड़ी हुयी थी। खाना बनाने के लिए बर्तन भी बगल मे रखा हुआ था। इन सभी चीजों की दोनो ही टीमों ने बारीकी से छानबीन की है। डाग स्क्वायड की टीम ने स्टोर रूम का आसपास के हिस्सों को भी गहनता से खंगाला।
» जिला गोंडा में छापा मारकर पुलिस ने बरामद की 128 बोतल नकली शराब, दो गिरफ्तार, एक फरार
» गोंडा मे जमीनी विवाद में आपस में भिड़े दो पक्ष, एक की पीट-पीटकर हत्या
» सहायक अध्यापक भर्ती घोटाले में गोंडा में अब तक 40 शिक्षक बर्खास्त
» जिला गोंडा में मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ी-मौत, परिवारीजनों ने किया हंगामा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ