गोंडा, गोंडा में एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया हैं। यहां की एक महिला आरक्षी ने साथी सिपाही पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला आरक्षी का आरोप है कि रात 10 बजे सिपाही ने फोन करके कमरा दिलाने के लिए बुलाया। इस पर वह कमरा देख ही रही थी कि अचानक आरोपित सिपाही उसे अपने रूम में घसीट ले गया और दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।दरअसल, मूलरूप से बरेली जिले की निवासी 2019 बैच की महिला सिपाही गोंडा जिले में पुलिस लाइन में तैनात है। महिला आरक्षी के मुताबिक, बीते 10 जनवरी की रात करीब 10 बजे आरोपित 2018 बैच के पुरुष सिपाही ने फोन करके कमरा दिलाने के लिए बुलाया। इस पर वह कमरा देखने के लिए गई थी। आरोप है कि आरोपित सिपाही उसे अपने कमरे में घसीट ले गया और दुष्कर्म किया। उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आरोपित ने जान से मार देने की धमकी भी दी। पीड़िता का कहना है कि उसने इसकी जानकारी अपने परिवारजन को दी। इसपर उसके परिवारजन आ गए हैं। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार की है।
» गोंडा में चोरी गई अष्टधातु की मूर्ति बरामद, मंदिर में अगली चोरी की योजना बना रहे सात गिरफ्तार
» गोंडा में सभासद पर जानलेवा हमला, सिर में लगी चोट; भर्ती
» गोंडा मे दबिश डालने गई आबकारी टीम पर पथराव, प्रधान समेत 12 के खिलाफ मुकदमा
» पीएम मोदी करेंगे देशव्यापी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
» नार्को टेस्ट से उजागर हो सकते हैं रिटायर्ड कानूनगो के कृत्य
» उरई में रिटायर्ड कानूनगो की दरिंदगी का शिकार हुए बच्चों की सही संख्या जानने में जुटी टीमें
» फतेहपुर के अंबापुर हाईवे पर कंटेनर से कुचलकर तीन की मौत
» बकरा चोरी करने वाले गिरोह का शातिर चढ़ा हत्थे, बाइक व चाकू बरामद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ