गोण्डा । जिले में बीते एक जुलाई को थाना खरगूपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बल्दीजोत भंगहा निवासी राकेश कुमार पुत्र रामअछैवर का एक माह का शिशु शिवम बिस्तर से सोते हुए अचानक गायब होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर थानाध्यक्ष खरगूपुर को बच्चे की सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए थे। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में टीमें बनाकर बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए लगाई गई थी, डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम को भी बच्चे की खोजबीन के लिए लगाया गया था। पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के फलस्वरूप तथा खरगूपुर पुलिस द्वारा उक्त बच्चे की बरामदगी के लिए किए गए प्रयासों के क्रम में शनिवार को 03 जुलाई 2021 को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा उक्त बच्चे को थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही भरियालबेदपुर ओमसाईं स्कूल के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया। तत्काल बच्चे के माता-पिता को सूचित कर बुलाया गया माता-पिता के संरक्षण में ही बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराकर सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। बरामद शिशु 01. शिवम उम्र 01 माह पुत्र राकेश कुमार नि0 बल्दीजोत भंगहा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
» शौक पूरा करने को ज्वैलर्स की दुकान में की लाखों की चोरी, गिरफ्तार
» सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार
» पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को लगी गोली, दो गिरफ्तार
» प्रधान के पति ने ब्लाक में घुसकर जेई को पीटा
» चलती ट्रेन से गर्भवती पत्नी को धक्का देकर पति फरार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ