गोंडा, । स्वच्छता अभियान की मुहिम चलाने वाले अफसर ही गंदगी के जिम्मेदार ठहराए गए हैं। कार्यालय परिसर में कूड़ा व पान की पीक मिलने पर डीपीआरओ समेत छह अफसरों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सीडीओ ने तीन दिवस में संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पर कार्यालय का आवंटन निरस्त करने की चेतावनी दी है। विकास भवन परिसर में 27 कार्यालय हैं। भूतल, प्रथम व द्वितीय तल पर अलग-अलग विभागों को कार्यालय आवंटित किए गए हैं।छह जुलाई को सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान पंचायतीराज विभाग, आरइएस, युवा कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य व डूडा कार्यालय के बाहर कूड़ा व पान की पीक दीवारों पर पाई गई। कई बार निर्देश के बावजूद सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं पाया गया। सीडीओ ने लापरवाही बरतने के आरोप में डीपीआरओ, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य व परियोजना अधिकारी डूडा पर एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिवस में स्पष्टीकरण तलब किया। सीडीओ ने निर्धारित अवधि में संतोषजनक जवाब न देने पर संबंधित अधिकारियों को कार्यालय भवन आवंटन निरस्त करने की चेतावनी दी है। जिला विकास अधिकारी को सप्ताह में दो बार कार्यालयों का निरीक्षण करके सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं।
» कार-पिकअप की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत
» शौक पूरा करने को ज्वैलर्स की दुकान में की लाखों की चोरी, गिरफ्तार
» सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार
» पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को लगी गोली, दो गिरफ्तार
» प्रधान के पति ने ब्लाक में घुसकर जेई को पीटा
» राजधानी की बाजारों से अतिक्रमण हटाने हेतु बनेगी कमेटियां
» संदिग्ध परिस्थितियों में पांच वर्षीय मासूम की मौत
» नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
» उपजिलाधिकारी ने आवास धांधली में सर्वेक्षकों को हटाकर जांच के दिए निर्देश
» खुद को गोली मारने वाले सिपाही की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान आज मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ