गोंडा ।। क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कर्नलगंज कस्बा स्थित भैरवनाथ मंदिर परिसर में स्थित शनिदेव स्थान पर पीपल का पेड़ गिरने से मन्दिर क्षतिग्रस्त हो गया तथा मन्दिर में स्थापित शनिदेव की प्रतिमा खण्डित हो गयी। गनीमत यह रही कि भीषण बारिश होने की वजह से इस दौरान वहां कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। भैरवनाथ मंदिर के महंत रमाशंकर गिरी का कहना है कि भोर से ही बारिश हो रही थी।शनिदेव मंदिर कई वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष के नीचे बनाया गया था जिसमें जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण वृक्ष के आसपास जलभराव रहता था जिससे जड़ें कमजोर पड़ गई थी। पिछले पेड़ की जड़ें बहुत कमजोर हो चुकी थी और आसपास दरार आ गई थी। भैरवनाथ महंत ने बताया कि भैरवनाथ बाबा की कृपा के चलते कोई बड़ी घटना नहीँ हुई। इस मंदिर का निर्माण लगभग 3 वर्ष पूर्व कस्बे के कन्हैया वैश्य द्वारा करवाया गया था, शनिदेव की खंडित मूर्ति को सरयू नदी में विसर्जित करवा दिया गया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ