कर्नलगंज (गोंडा)। थाना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत शनिवार सुबह कटराघाट स्थित सरयू नदी में स्नान करने गई एक बालिका का पैर फिसल जाने से उसके डूबने की आशंका की खबर से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी गोताखोरों की मदद से बालिका की तलाश में लगे रहे। जिसमें स्थानीय गोताखोरों के साथ बाराबंकी जिले से आये गोताखोरों की भी सहायता लेनी पड़ी। मालूम हो कि घटना कर्नलगंज के गोंडा- लखनऊ हाईवे स्थित कटराघाट सरयू नदी की है। जहां सिम्मी पुत्री बड़कऊ मूल निवासिनी ग्राम पाण्डेयचौरा उम्र करीब 14 वर्ष जो अपने परिजनों के साथ वर्तमान समय में ग्राम कर्नलगंज ग्रामीण अन्तर्गत मेंहदीहाता में रह रही थी,वह आज शनिवार सुबह अपनी माताजी के साथ नदी में स्नान करने गई थी। इसी दौरान नदी में नहाते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह नदी की गहराई में चली गई । घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर स्थानीय पुलिस व तहसीलदार कर्नलगंज मौके पर पहुंच गए। प्रशासन द्वारा स्थानीय गोताखोरों के साथ ही बाराबंकी से गोताखोरो को बुलाकर उसकी तलाश शुरू कराई गई और काफी देर तक मशक्कत के बाद बाराबंकी व स्थानीय गोताखोरों ने बालिका के शव को खोजकर नदी से बाहर निकाला। वहीं लड़की के नदी में डूबने से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
» बस खाई में पलटी, 18 यात्री घायल
» अपहृत दवा विक्रेता का शव भूसे में मिला
» गोंडा जिला अस्पताल में चिकित्सक व स्टाफ की जमकर की पिटाई
» प्रेमिका के घर आए प्रेमी की जलकर मौत
» कार-पिकअप की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ