यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

विकास कार्यों में गड़बड़ी की जांच के दौरान फायरिंग


🗒 बुधवार, अक्टूबर 06 2021
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
विकास कार्यों में गड़बड़ी की जांच के दौरान फायरिंग

गोंडा,  विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच करने गए अफसरों के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी। अफसरों ने घटनास्थल से भागकर जान बचाई। प्रधानपति ने मामले में एफआइआर के लिए तहरीर दी है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामला इटियाथोक ब्लाक की ग्राम पंचायत गूंगीदेई का है। यहां की प्रधान सोनी सिंह ने डीएम को पत्र देकर गांव में बिना कार्य कराए ही धनराशि आहरित करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसपर मामले की जांच सहायक निदेशक बचत व बीडीओ को सौंपी गई थी। बीडीओ की प्रारंभिक जांच में ही गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी। बिना कार्य कराए ही 3.51 लाख रुपये के भुगतान के साथ ही सीमेंट व मौरंग बेचने वाली दुकान से 30 किलो मिठाई खरीदने का भी मामला प्रकाश में आया था।बुधवार को सहायक निदेशक बचत आरबी मौर्य, बीडीओ पन्नालाल गांव में जांच करने गए थे। गांव में जांच के दौरान प्रधान व पूर्व प्रधान पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। प्रधान पति नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग आ गए और अफसरों को जांच करने से मना करने लगे। नवीन का आरोप है कि मनीष सिंह व देवराज वर्मा ने अभद्रता करते हुए हवाई फायरिंग की। इससे भगदड़ मच गई। अफसर भाग कर गांव से बाहर गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर लोग भाग गए। प्रधानपति कहना है कि वह थाने में तहरीर देने गए थे। वहां सीओ मौजूद थे, उन्होंने तहरीर लेने से इन्कार कर दिया। उनका कहना है कि बीडीओ की तहरीर मिलने पर कर्रवाई होगी। वहीं, दूसरे पक्ष से पवन सिंह ने प्रधानपति समेत दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। उधर, प्रभारी थानाध्यक्ष दधिबल यादव का कहना है फायरिंग की सूचना झूठी है। दो पक्षों में विवाद हुआ है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। सीओ मनकापुर संजय तलवार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।डीएम के आदेश पर कमेटी गांव में जांच के लिए गई थी। जांच के दौरान दोनों के पक्ष के लोग मौजूद थे। जांच पूरी होने के बाद दोनों पक्ष में शिकायत को लेकर विवाद हो गया। मामला बिगड़ते देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। -पन्नालाल, बीडीओ, इटियाथोक

गोंडा से अन्य समाचार व लेख

» प्रधान पति समेत 25 के खिलाफ एफआइआर

» पैसे के लिए बेटे ने ही की थी पिता की हत्या, गिरफतार

» डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठ‍क अधूरे ओवरब्रिज निर्माण को देख जताई नाराजगी

» व्‍यापारी की पिटाई से नाराज लोगों ने चार घंटे तक किया मार्ग जाम

» जमीन के विवाद में दो पक्ष भिड़े, होमगार्ड की भाला मारकर हत्या

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l