गोंडा, । चिकित्सक का अपहरण कर बंधक बनाने के आरोपित 25 हजार रुपये के इनामी दो आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में एक आरोपित के दाहिने पैर में गोली भी लगी है। पुलिस ने बाइक और अवैध तमंचा भी बरामद किया है।छपिया थाना के संगवा गांव निवासी भव प्रकाश सादुल्लाह नगर बाजार में अपना दंत क्लीनिक चलाता है। भव प्रकाश बीते आठ मार्च देर शाम गिन्नी बाजार अपने एक मित्र से मिलने आया था। वहां से वह घर जा रहा था कि रास्ते में सबना बाजार के पास कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपितों ने भव प्रकाश को गन्ने के खेत में बंधक बना लिया। रात में भव प्रकाश की निगरानी ध्रुव चंद्र मौर्य को सौंपते हुए अपहरण करने वाले अन्य साथी वहां से चले गए।भव प्रकाश का कहना है कि देर रात उसे बंधक बनाकर उसकी निगरानी कर ध्रुवचंद्र सो गया। इसी बीच वह मौका पाते ही वहां से भाग निकला। भव प्रकाश सीधे खोड़ारे थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस टीम ने गन्ने के खेत में दबिश देकर वहां से आरोपित ध्रुव चंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि चिकित्सक का अपहरण कर बंधक बनाने वाले आरोपिताें पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इनकी गिरफ्तारी के लिए खोड़ारे पुलिस के साथ एसओजी व अन्य टीमों को लगाया गया था। एसपी ने बताया कि बुधवार की रात खोड़ारे थाना के मरैला नहर पुल के पास अपहरण के आरोपितों से एसओजी व खोड़ारे पुलिस से मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ में खोड़ारे के सबना गांव निवासी आरोपित 25 हजार का इनामी संदीप गौड़ व बस्ती जिला के पोखरनी निवासी अभिषेक श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी संदीप गौड़ के पैर में गोली लगी है। एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।
» शौक पूरा करने को ज्वैलर्स की दुकान में की लाखों की चोरी, गिरफ्तार
» सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार
» प्रधान के पति ने ब्लाक में घुसकर जेई को पीटा
» चलती ट्रेन से गर्भवती पत्नी को धक्का देकर पति फरार
» अपराधी तख्ती लेकर पहुंचा थाने, मुझे गोली मत मारो, मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ