यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

बवाल में शामिल तीन अन्य आरोपितों गिरफ्तार


🗒 शुक्रवार, अप्रैल 08 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
बवाल में शामिल तीन अन्य आरोपितों गिरफ्तार

गोरखपुर, । गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में हुए बवाल के मुख्य आरोपित सपा नेता मनुरोजन यादव ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। 15 दिन से फरार चल रहे सपा नेता पर 25 हजार का इनाम घोषित था। वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया। दोपहर बाद उन्हें कोर्ट कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने शुक्रवार की दोपहर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झंगहा के राघोपट्टी निवासी सेना के जवान धनंजय यादव की 22 मार्च को सिक्किम में मृत्यु हो गई। 25 मार्च की सुबह घर पहुंचा तो जवान को बलिदानी का दर्जा देने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। शव को भोपा बाजार चौराहा पर रखकर गोरखपुर-देवरिया मार्ग जाम करने के साथ ही रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया।रात में समझाने पहुंचे डीएम व प्रभारी एसएसपी पर उपद्रवियों ने पथराव करने के साथ ही पुलिस की जीप व राहगीरों के वाहनों में तोड़फोड़ करने के साथ ही एक बाइक फूंक दी।इस मामले में चौरीचौरा थाने में सात मुकदमा दर्ज है।जिसमें सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति मनुरोजन यादव समेत 56 नामजद व 200 अज्ञात लोग आरोपित हैं।शुक्रवार की सुबह चौरी चौरा पुलिस ने वारदात में शामिल चौरी चौरा के चकदेईया निवासी विकास यादव, भोपा बाजार निवासी पप्पू कुमार और देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र स्थित सुधाकर यादव को मझना नाला के पास गिरफ्तार किया।एसपी नार्थ ने बताया कि पुलिस के दबाव में मुख्य आरोपित खोराबार के मिर्जापुर निवासी मनुरोजन यादव ने सीजेएम मंगलदेव सिंह के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।चौरी चौरा पुलिस 56 नामजद आरोपितों में अब तक 17 को गिरफ्तार कर चुकी है। 26 मार्च को सबसे अधिक नौ लोग लोग पकड़े गए। दो दिन बाद चार अन्य नामजद आरोपित पकड़े गए।शुक्रवार को मनुरोजन समेत चार आरोपितों के जेल जाने के बाद यह संख्या 17 हो गई है।एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों की सरगर्मी से तलाश चल रही है।

गोरखपुर से अन्य समाचार व लेख

» भाई- बहन का फंदे से लटकता शव देख मचा कोहराम

» कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, तीन गिरफ्तार

» किशोरी को बंधक बना नौकर ने किया दुष्कर्म

» इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने पर युवक को बंधक बनाकर पीटा

» भाभी बोल कर नमस्ते किया फिर गहने व नकदी लेकर फरार हुए टप्पेबाज

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l