गोरखपुर, । हिमाचल प्रदेश में कमरे के विवाद को लेकर गोरखपुर के बांसगांव के हरिहरपुर के केवटान टोला में बुधवार रात एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।केवटान टोले के सोनू निषाद पुत्र झखरी निषाद का हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में भी मकान है। उनके साथ उनके गांव का आकाश निषाद पुत्र भीम निषाद भी रहता था। दोनों वहां रहकर पेंट-पालिश का काम करते थे। कुछ दिन पूर्व सोनू से आकाश का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसे लेकर सोनू ने आकाश को अपने घर से निकाल दिया। आकाश ने बुधवार को यह जानकारी अपने पिता भीम निषाद को दी। इस बात को लेकर भीम बुधवार को अपनी पत्नी गुजराती व लड़का मोनू व एक अन्य व्यक्ति के साथ हाथ में कुल्हाड़ी लेकर झखरी के घर पहुंच गया और मारपीट करने लगे।मारपीट होता देख झखरी के भाई 50 वर्षीय ज्ञान निषाद बीच बचाव करने लगे। भीम ने गुस्से में कुल्हाड़ी से ज्ञान का दाहिन पैर काट दिया। उनकी हालत गंभीर देख स्वजन उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसगांव ले गए। वहां उनकी स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में भी जब पैर से खून रुकना बंद नहीं हुआ तो उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया। मेडिकल कालेज में रात करीब दो बजे इलाज के दौरान ज्ञान की मौत हो गई।घटना के बाद मृतक के स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने भीम, उसकी पत्नी समेत चार व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया और गुरुवार पूर्वाह्न गोगहरा पुल के पास से भीम निषाद व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एके सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों में हिमाचर प्रदेश में कमरा खाली कराने को लेकर विवाद हुआ था। इसे लेकर आकाश के पिता ने ज्ञान पर हमला कर दिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। मुकदमा दर्ज करके भीम व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
» पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन सिपाहियों समेत सात को गोली लगी
» शातिर बदमाश ने अपने पिता पर की फायरिंग
» टप्पेबाजों ने वृद्ध महिला से 22 हजार नकदी व जेवर उड़ाया
» शख्स की हत्या कर झाड़ियों में फेंका गया शव
» बहन ने अपने प्रेमी मिलकर कराया था जानलेवा हमला, गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ