गोरखपुर, । गोरखपुर जिले के खजनी थाने के नैपुरा गांव में एक शातिर बदमाश ने अपने ही पिता हनुमान यादव पर दौड़ा कर फायरिंग की है। फायरिंग में हनुमान तो किसी तरह बच गए, लेकिन गोली गांव के 65 वर्षीय महंगू निषाद के पैर में लग गई। इसके बाद आरोपित गांव से फरार हो गया। घायल महंगू को ग्रामीण इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहां उनका इलाज किया गया। इसके बाद वह घर आ गए। सूचना पर शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिस गांव में पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।हनुमान प्रसाद के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अंकित उर्फ सिपाही व छोटा बेटे का नाम दरोगा है। दरोगा मानसिक रूप में बीमार है और उसका इलाज चलता है। वहीं अंकित कई लूट की घटनाएं कर चुका है और जेल भी जा चुका है। वह कौड़ीराम स्थित अपने ननिहाल में रहता है। गुरुवार की शाम छोटा बेटा दरोगा कहीं से भांग का नशा करके आया, जिसपर पिता हनुमान उसकी पिटाई करने लगे। इसकी सूचना परिवार के किसी सदस्य ने फोन कर अंकित को दे दी।अंकित ने घर आते ही पिता पर फायर कर दिया। वह किसी तरह बच कर गांव के बाहर भागे। इसके बाद अंकित ने उसे दौड़ा लिया। गांव के बाहर स्थित आमी नदी के पास पिता के पहुंचने पर अंकित ने दो बार फायर किया तो वह तो बच गए, लेकिन नदी के किनारे टहल रहे गांव के ही महंगू निषाद के पैर में गोली लग गई। शोर मचाने पर अंकित फरार हो गया। उधर गांव के लोग महंगू को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। गनीमत थी गोली पैर को छूकर निकली थी। चोट हल्की होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया।अंकित के इस ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में दहशत है। दबी जुबान लोगों का कहना है कि जिस प्रकार वह दौड़ा कर फायरिंग कर रहा था। गोली किसी को भी लग सकती थी और जान जा सकती थी। उधर लोगों का कहना है कि आरोपित अंकित देर रात तक गांव के आसपास ही घूमता दिखा है। लोगों ने बताया कि सूचना के एक घंटे बाद पुलिस पहुंची और पीड़ित से जानकारी हासिल की। पुलिस अब फरार आरोपित की तलाश कर रही है। मामले में इंस्पेक्टर खजनी इकरार अहमद ने कहा कि घटना की जानकारी हुई है। मौके पर जाकर पुलिस जांच कर रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
» टप्पेबाजों ने वृद्ध महिला से 22 हजार नकदी व जेवर उड़ाया
» गोरखपुर में अधेड़ की हत्या, कुल्हाड़ी से काट दिया था पैर
» शख्स की हत्या कर झाड़ियों में फेंका गया शव
» बहन ने अपने प्रेमी मिलकर कराया था जानलेवा हमला, गिरफ्तार
» बवाल में शामिल तीन अन्य आरोपितों गिरफ्तार
» शातिर बदमाश ने अपने पिता पर की फायरिंग
» मुठभेड़ में घायल बदमाशों के पास मिला कुशीनगर के थानेदार का गायब पिस्टल
» मजदूरों से भरी बस पलटी, एक की मौत 24 घायल
» 50 साल के दूल्हे को देख 20 साल की दुल्हन ने शादी से किया इन्कार
» दो अंतरराज्यीय आटोलिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें भी हुईं बरामद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ