गोरखपुर, । गोरखपुर के बेलघाट के रहने वाले युवक ने सिकरीगंज में मिला सिर अपने बेटे का होने का दावा किया है। प्रेम विवाह करने वाले युवक की पत्नी व बेटा एक माह से लापता है। पुलिस ने युवक को परिवार के साथ थाने बुलाया है। गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस डीएनए जांच भी कराएगी।बता दें कि शुक्रवार को सिकरीगंज में पुलिस ने एक बच्चे का सिर बरामद किया था। उसका धड़ गायब था। इसकी खबर सामने आने के बाद बेलघाट थाना क्षेत्र के भिसिया गांव निवासी किशन नामक युवक सामने आया। उसने अपने बेटे कृष का सिर होने की आशंका जताई। हालांकि पुलिस जब उसे लेकर मोचर्री गई तो वह सिर देखकर भ्रमित हो गया। किशन ने बताया कि वह पत्नी और बच्चे के साथ दिल्ली में रहकर काम करता था। 22 मार्च को पत्नी और 10 माह का बेटा लापता हो गए। बेटे की हत्या के बाद पत्नी के साथ भी अनहोनी की आशंका व्यक्त की जा रही है।23 मार्च को दिल्ली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई और तभी से उनकी तलाश कर रहा है लेकिन अभी तक पता नहीं चला। एक सप्ताह पहले वह तलाश में दिल्ली से गांव पहुंचा। किशन ने पुलिस को बताया कि सिकरीगंज की रहने वाली युवती से मार्च 2020 में प्रेम विवाह किया था। जिसके साथ दिल्ली में रहता था।पत्नी का जीजा तलाश करते हुए मार्च में दिल्ली पहुंच गया था। उसके बाद से ही पत्नी व बेटा गायब हो गए। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच चल रही है।
» पुलिस बदमाशों की मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी
» पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन सिपाहियों समेत सात को गोली लगी
» शातिर बदमाश ने अपने पिता पर की फायरिंग
» टप्पेबाजों ने वृद्ध महिला से 22 हजार नकदी व जेवर उड़ाया
» गोरखपुर में अधेड़ की हत्या, कुल्हाड़ी से काट दिया था पैर
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ