गोरखपुर, । गोरखपुर के बेलघाट थाना पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के बाएं पैर में घुटने से नीचे गोली लग गई है। बदमाश तौफीक अहमद उर्फ गुड्डू आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। वह बड़हलगंज थाना क्षेत्र से पशु तस्करी व गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है । वहां उसका उपचार जारी है।बेलघाट थाना पुलिस को सोमवार सूचना मिली कि शातिर बदमाश तौफीक अहमद थाना क्षेत्र के कम्हरिया दियारा पीपा पुल के पास मौजूद है। सूचना मिलने के बाद बेलघाट पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। बदमाश ने पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की और उसने पुलिस कर्मियों पर फायर भी झोंक दिया। बचाव में पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की। इससे बदमाश के बाएं पैर में घुटने से नीचे गोली लग गई। गोली लगने के बाद पुलिस बदमाश को लेकर जिला अस्पताल आ गई। वहां बदमाश का उपचार जारी है।पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक तौफीक बेहद शातिर बदमाश है। वह पशु तस्करी व गैंगस्टर के मामले में बड़हलगंज थाने से वांछित चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। उस पर अन्य भी कई मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदमाश का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।
» बच्चे और मां की हत्या, बच्चे की सिर कटी लाश मिली
» पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन सिपाहियों समेत सात को गोली लगी
» शातिर बदमाश ने अपने पिता पर की फायरिंग
» टप्पेबाजों ने वृद्ध महिला से 22 हजार नकदी व जेवर उड़ाया
» गोरखपुर में अधेड़ की हत्या, कुल्हाड़ी से काट दिया था पैर
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ