गोरखपुर, । गोरखपुर के बेलघाट थाना पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के बाएं पैर में घुटने से नीचे गोली लग गई है। बदमाश तौफीक अहमद उर्फ गुड्डू आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। वह बड़हलगंज थाना क्षेत्र से पशु तस्करी व गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है । वहां उसका उपचार जारी है।बेलघाट थाना पुलिस को सोमवार सूचना मिली कि शातिर बदमाश तौफीक अहमद थाना क्षेत्र के कम्हरिया दियारा पीपा पुल के पास मौजूद है। सूचना मिलने के बाद बेलघाट पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। बदमाश ने पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की और उसने पुलिस कर्मियों पर फायर भी झोंक दिया। बचाव में पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की। इससे बदमाश के बाएं पैर में घुटने से नीचे गोली लग गई। गोली लगने के बाद पुलिस बदमाश को लेकर जिला अस्पताल आ गई। वहां बदमाश का उपचार जारी है।पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक तौफीक बेहद शातिर बदमाश है। वह पशु तस्करी व गैंगस्टर के मामले में बड़हलगंज थाने से वांछित चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। उस पर अन्य भी कई मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदमाश का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।
» भाई- बहन का फंदे से लटकता शव देख मचा कोहराम
» कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, तीन गिरफ्तार
» किशोरी को बंधक बना नौकर ने किया दुष्कर्म
» इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने पर युवक को बंधक बनाकर पीटा
» भाभी बोल कर नमस्ते किया फिर गहने व नकदी लेकर फरार हुए टप्पेबाज
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ