गोरखपुर, । गोरखपुर जिले में छोटेलाल की हत्या उसकी पत्नी रीना ने गांव के रहने वाले अपने प्रेमी रामदरश के साथ मिलकर की थी। गुलरिहा पुलिस ने रीना को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके सहयोगी ने सोमवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया था। अब रामदरश को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छह मई की सुबह जंगल डुमरी नंबर दो निवासी छोटेलाल का शव खपड़हवा चौराहा के पास शराब की दुकान के पास मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसका रिपोर्ट आने पर पता चला कि उसकी मौत की वजह सिर में चोट लगने से हुई। जहां छोटेलाल का शव मिला था वहीं पर उसकी पत्नी रीना ठेला पर दुकान लगाती थी।मृतक की पत्नी ने हादसे में छोटेलाल की मौत होने की जानकारी दी थी। लेकिन छोटेलाल के भाई और बेटे कृष्णा ने हत्या का आरोप लगाते हुए गुलरिहा पुलिस को तहरीर दी। जिसमें रीना व उसके प्रेमी पर रामदरश पर हत्या करने का आरोप था।एसपी नार्थ ने बताया कि पूछताछ में रीना ने बताया कि पति उसके प्रेम- संबंध में बाधा डाल रहा था। इसी बात से नाराज रीना ने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पांच मई की रात भोजन करने के बाद रीना पति के साथ टहलने गई।देसी शराब की दुकान के पास घात लगाए बैठा रीना का प्रेमी रामदरश बर्फ तोड़ने वाले राड से छोटेलाल के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद रीना और उसके प्रेमी ने हादसा बताने के लिए शव को सड़क पर छोड़ दिया। कोर्ट में समर्पण करने वाले रामदरश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
» दारोगा भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले दो अभ्यर्थी गिरफ्तार
» संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव
» पुलिस बदमाशों की मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी
» बच्चे और मां की हत्या, बच्चे की सिर कटी लाश मिली
» पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन सिपाहियों समेत सात को गोली लगी
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ