गोरखपुर, । गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के डड़वापार चौराहे पर स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र से सवा दो लाख लूट का मामला प्रकाश में आया है। केंद्र संचालक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि लूट करने वाले चार की संख्या में थे। उसमें दो उसके गांव के ही हैं। हालांकि गोला पुलिस इसे एक मारपीट का मामला बता रही है।पांडेयपार उर्फ डड़वापार के भाष्कर गौतम की चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र है। थाने में उन्होंने तहरीर देकर आरोप लगाया कि चार व्यक्ति मुंह बांधकर उनके केंद्र पर आये आए और उनके पुत्र डब्बू व आदर्श से पैसा निकालने को कहा। जब तक वह कुछ समझ पाते आरोपित तमंचा लेकर भीतर घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। आरोपितों ने कैश बाक्स में रखा दो लाख पच्चीस हजार रुपये लूट लिया और मारपीट करने लगे।इस दौरान दो लोगों का मुंह खुल गया। उनकी पहचान हो चुकी है। बता दें दोनों आरोपितों के विरुद्ध एक पेट्रोलपंप कर्मी पर असलहा सटाकर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। मारपीट के मामले को लेकर पुलिस टीम ने आरोपितों के घर पर दबिश दी तो उन्होंने पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया था।मामला लूट का नहीं, बल्कि विवाद का है। केंद्र संचालक के गांव के ही एक युवक से पैसा निकालने के दौरान विवाद हुआ है। दो लोगों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। - जयंत कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक गोला।
» ऐसी कल्पना इंसान की नहीं, यह ईश्वरीय कृपा - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
» गोरखपुर जेल में बंद महिला ने कहा, सुलह कर लो वरना प्रेमी से हत्या करवा दूंगी
» एसएसपी ने दारोगा समेत चार सिपाहियों को सस्पेंड किया
» बुजुर्ग व महिला की हत्या से सनसनी
» गाना बजाने के विवाद में भिड़े बराती व घराती, एक की मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ