गोरखपुर, । गोरखपुर के डुमरी नंबर एक गांव में औराई टोला के पास चिलुआ नदी में सोमवार की सुबह 30 वर्षीय युवक का शव मिला। शरीर पर चोट का निशान होने की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची गुलरिहा पुलिस पहचान की कोशिश में जुटी है।नदी की तरफ गए डुमरी नंबर एक गांव के लोगों ने पानी में सिर धंसा हुआ शव देखा। जानकारी होने पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव बाहर निकलवाया। युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। सिर में गन शाट की तरह निशान है। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। गुलरिहा पुलिस शव को पांच से छह दिन पुराना बता रही है। युवक के कंधे के पास का हिस्सा जानवर खा गए थे। उसके शरीर पर काला जींस पैंट है। शरीर के उपरी हिस्से में उसने कुछ नहीं पहना है।एसपी नार्थ मनोज अस्थी ने बताया कि थाने के सभी बीपीओ ने पहचान के लिए शव की फोटो को व्हाटसएप ग्रुप पर भेजा है। आसपास के गांववालों के साथ ही जिले की पुलिस से भी पहचान करायी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।
» ग्राहक सेवा केंद्र से दिन-दहाड़े सवा दो लाख की लूट
» ऐसी कल्पना इंसान की नहीं, यह ईश्वरीय कृपा - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
» गोरखपुर जेल में बंद महिला ने कहा, सुलह कर लो वरना प्रेमी से हत्या करवा दूंगी
» एसएसपी ने दारोगा समेत चार सिपाहियों को सस्पेंड किया
» बुजुर्ग व महिला की हत्या से सनसनी
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ