गोरखपुर, । गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जामियानगर में सोमवार की शाम भूमि विवाद में युवकों ने हिस्ट्रीशीटर को घेरकर डंडे से पीट दिया। गंभीर स्थिति में स्वजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए स्वजन ने मेडिकल कालज में हंगामा किया। अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। दिन दहाड़े हत्या होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।पुराना गोरखपुर मोहल्ले में इमामाबाड़ा के पास रहने वाला मेराज अंसारी गोरखनाथ थाने का हिस्ट्रीशीटर था। ग्रीन सिटी में सेंट जोसेफ स्कूल के पास स्थित अपनी भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहा था। सोमवार की दोपहर 1:30 बजे अकेले ही प्लाट पर हो रहे निर्माण कार्य को देखने गया था। शाम चार बजे घर लौटते समय जामियानगर में सड़क पर खड़े पांच युवकों ने मेराज की बुलेट को रोककर डंडे से हमला कर दिया। बचने के लिए वह भागा तो दौड़ाकर सिर कूंच दिया।चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित ग्रीन सिटी की तरफ फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि जिस भूमि पर मेराज निर्माण कार्य करा रहा था उसको लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल चल रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों की पहचान करने के लिए गोरखनाथ थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज देख रही है। मौके पर पुलिस को घटना में इस्तेमाल एक डंडा मिला है।पुलिस की माने तो मेराज हत्या के मामले में जेल जा चुका है। घटना के बाद पुलिस इस पहलु पर भी जांच कर रही है। मेराज का गोरखनाथ क्षेत्र में मैरिज हाउस भी है। 10 भाई-बहनों में वह दूसरे नंबर पर था। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं।
» भाई- बहन का फंदे से लटकता शव देख मचा कोहराम
» कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, तीन गिरफ्तार
» किशोरी को बंधक बना नौकर ने किया दुष्कर्म
» इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने पर युवक को बंधक बनाकर पीटा
» भाभी बोल कर नमस्ते किया फिर गहने व नकदी लेकर फरार हुए टप्पेबाज
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ