गोरखपुर, । गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराने के बाद मायके में रहने वाली पत्नी से मिलने आए युवक ने शाम को माफी मांग ली। ससुरवालों को भरोसा दिया कि दोबारा मारपीट नहीं करेगा। रात को पत्नी ने ससुराल जाने से मना किया तो चाकू से उसका गला रेत खुद को भी घायल कर दिया। चिलुआताल थाना पुलिस ने पति-पत्नी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। ससुर ने आरोपित के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कराया है।चिलुआताल के उमरपुर गांव निवासी मेराज ने अपनी बेटी शबा अंसारी की शादी तीन माह पहले गुलरिहा थाना क्षेत्र के बनगाई टोला मदरहवा के अब्दुल जब्बार से की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ना की शिकायत आने लगी। मेराज ने बताया कि दामाद व उसके परिवार के लोग बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। गुलरिहा थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद शबा उनके साथ मायके चली आई।सोमवार की देर शाम जब्बार ससुराल आया।ससुर, पत्नी के साथ ही परिवार के अन्य लोगों से माफी मांगने हुआ कहा कि दोबारा गलती नहीं होगी। शबा को वह अपने साथ ले जाना चाहता है। सोमवार को वह ससुराल में रुक गया। रात 11 बजे पत्नी से बहस होने पर जब्बार ने अपनी पत्नी का गला रेत दिया।चीख सुनकर परिवार के लोग कमरे में गए तो उसका शरीर खून से तथपथ हो चुका था। वहीं दूसरी तरफ जब्बार ने भी अपने गले पर चाकू से वार कर जाने देने की कोशिश की थी। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि मेराज की तहरीर पर आरोपी अब्दुल जब्बार के खिलाफ हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।
» भाई- बहन का फंदे से लटकता शव देख मचा कोहराम
» कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, तीन गिरफ्तार
» किशोरी को बंधक बना नौकर ने किया दुष्कर्म
» इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने पर युवक को बंधक बनाकर पीटा
» भाभी बोल कर नमस्ते किया फिर गहने व नकदी लेकर फरार हुए टप्पेबाज
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ