गोरखपुर , । गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के कंदराई में झोलाछाप की लापरवाही से एक बालक की जान चली गई थी। पुलिस झोलाछाप विजय पासवान निवासी सिसवा महराजगंज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार की सुबह पुलिस ने उसे कैंट थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कालेज के पास से गिरफ्तार किया है।कंदराई निवासी लालचंद यादव का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस यादव पांचवी में पढ़ता था। आठ दिन से उसके दाहिने पैर का अंगूठे में नाखून धंस रहा था। वह गांव में ही झोलाछाप विजय पासवान उसका इलाज कर रहा था। विजय पासवान तीन माह से गांव के ही कंता गुप्ता के मकान में किराये पर कमरा लेकर अपनी प्रैक्टिस कर रहा था। प्रिंस की मां सोमवार की शाम को विजय से अपने बेटे के पैर पर बैंडेज लगवाने गई थी। प्रिंस की मां पूनम ने बताया कि विजय ने उसके बेटे के पैर की पट्टी खोली और उसे दो इंजेक्शन दे दिया। इंजेक्शन लगने के बाद प्रिंस की तबीयत और खराब हो गई। उसके मुंह से झाग आने लगा।झोलाछाप ने पूनम को रुपये लाने के लिए घर भेजा और प्रिंस को लेकर वह जिला अस्पताल निकल गया। इस दौरान वहां पूनम अपने जेठ के लड़के साथ पहुंच गई। उन्हें देखकर विजय चकमा देकर वहां से भाग निकला। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया था। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने आरोपित विजय पासवान को कैंट थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कालेज के पास से गिरफ्तार किया है।चौकी प्रभारी महुआडाबर जीतेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित विजय पासवान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
» भाई- बहन का फंदे से लटकता शव देख मचा कोहराम
» कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, तीन गिरफ्तार
» किशोरी को बंधक बना नौकर ने किया दुष्कर्म
» इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने पर युवक को बंधक बनाकर पीटा
» भाभी बोल कर नमस्ते किया फिर गहने व नकदी लेकर फरार हुए टप्पेबाज
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ