गोरखपुर, । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के पिपरा मुगलान में 28 वर्षीया युवती की हत्या करके शव को मिट्टी में दबा दिया गया। युवती की पहचान दुबौली निवासिनी राधिका निषाद के रूप में हुई है। मृतका की मां गीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने राधिका के पति व शाहजहांपुर के बटखेरा थाना क्षेत्र के भैसहवां निवासी अमित निषाद के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।रविवार की सुबह पिपरा मुगलान के ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि खेत में किसी का शव दबाया गया है। वहां से तीव्र दुर्गंध उठ रही है। पुलिस ने खोदवा कर शव को बाहर निकलवाया तो पता चला कि शव एक युवती की है। उसकी पहचान राधिका के रूप में हुई। हत्या की सूचना पाकर मृतका की मां व अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गए। मृतका की मां ने बताया कि राधिका की शादी चार साल पूर्व अमित से हुई थी। एक माह से वह अमित व अपने दो वर्षीय बेटे जुगुनू के साथ मायके में थी।गीता ने बताया कि शादी के बाद से ही राधिका का पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। बीते सात अगस्त को वह उसे लेकर गांव से निकल गया था। उसने बताया कि उसी ने राधिका की हत्या की है। उसने राधिका के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि राधिका व बच्चे के गायब होने की सूचना उन्हें शनिवार की रात में मिली है।पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि ने बताया कि राधिका की मौत सप्ताह भर पूर्व हुई है। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। मृतका की मां की तहरीर पर अमित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आ रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है।
» भाई- बहन का फंदे से लटकता शव देख मचा कोहराम
» कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, तीन गिरफ्तार
» किशोरी को बंधक बना नौकर ने किया दुष्कर्म
» इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने पर युवक को बंधक बनाकर पीटा
» भाभी बोल कर नमस्ते किया फिर गहने व नकदी लेकर फरार हुए टप्पेबाज
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ