गोरखपुर, । गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खोराबार थाना अंतर्गत चवरी गांव में एक व्यक्ति ने फावड़े से पत्नी और तीन बच्चों पर हमला कर दिया। इसमें पत्नी और एक बेटा की स्थिति गंभीर है। पुलिस की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल गोरखपुर भेजा गया। घटना भोर तीन बजे की है। वहीं पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल चवरी (63 टोला उर्फ रामगढ़) में मंगलवार की रात 35 वर्षीय नगीना निषाद पुत्र रामहित निषाद व उसकी पत्नी 30 वर्षीया शांति देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि उसने पत्नी के साथ ही 11 वर्षीय पुत्र समीर, 9 वर्षीया पुत्री अंजली, 6 वर्षीय छोटे बेटे शिवा पर गुस्से में फावड़ा से वार कर दिया। घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा आनन- फानन सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। यहां पत्नी शांति देवी और पुत्र समीर की हालत नाजुक बताई जा रही है। चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया है।बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले नगीना निषाद बंगलुरु से कमा कर आया था। तभी से पति- पत्नी के बीच में कहासुनी होती रहती थी। चार दिनों से नगीना निषाद घर से दूर- दूर रह रहा था। मंगलवार की रात में वह घर आया तो फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इस बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि खून-खराबे की नौबत आ गई। उसने पत्नी और बच्चों पर हमला बोल दिया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ