गोरखपुर, । गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के असवनपार में इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने को लेकर बुधवार की सुबह पवन ओझा को उनके गांव के राहुल ओझा ने अपने घर में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। घटना के बाद उसकी मां उनके घर उलाहना लेकर पहुंची तो उन्होंने अपनी लाइसेंसी रायफल से फायरिंग करके दशहत पैदा की और युवक को जान से मारने की धमकी। घटना को लेकर पुलिस ने युवक की मां की तहरीर पर आरोपित राहुल ओझा के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने लाइसेंसी रायफल को कब्जे में ले लिया है।असवनपार निवासी पवन ओझा व गांव के राहुल ओझा में तीन दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। पवन की मां संध्या देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पवन ओझा बुधवार की सुबह छह बजे घर से खेत के लिए जा रहे थे। राहुल तीन दिन पूर्व हुई कहासुनी को लेकर खुन्नस में था। उसने इसे पवन को अपने घर की बाउंड्री में खींच लिया और बंधक बनाकर उन्हें मारा-पीटा। किसी तरह से पवन ने भाग कर अपनी जान बचाई।पवन ने घर जाकर यह जानकारी अपनी मां को दी थी तो वह आरोपितों के घर उलाहना देने गई थीं। इस दौरान राहुल ने अपने पिता के लाइसेंसी रायफल से घर की छत पर चढ़कर फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने संध्या देवी की तहरीर पर पुलिस ने राहुल के विरुद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट, धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरी तरफ से राहुल के पिता बालेन्दु ने भी थाने में तहरीर देकर पवन व उसके साथियों पर मारपीट व अवैध असलहे से फायरिंग का आरोप लगाया है।प्रभारी निरीक्षक गगहा संदीप कुमार सिंह ने बताया कि संध्या देवी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। बालेन्दु ओझा ने अपने बचाव को लेकर तहरीर दी है। मारपीट व फायरिंग उनके बेटे के द्वारा ही की गई है। लाइसेंसी असलहा पुलिस के कब्जे में है। लाइसेंस निरस्त कराने की भी प्रक्रिया की जा रही है।
» भाई- बहन का फंदे से लटकता शव देख मचा कोहराम
» कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, तीन गिरफ्तार
» किशोरी को बंधक बना नौकर ने किया दुष्कर्म
» भाभी बोल कर नमस्ते किया फिर गहने व नकदी लेकर फरार हुए टप्पेबाज
» पति ने पत्नी और तीन बच्चों पर धारदार हथियार से किया हमला
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ