यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

भाई- बहन का फंदे से लटकता शव देख मचा कोहराम


🗒 शुक्रवार, अगस्त 26 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
भाई- बहन का फंदे से लटकता शव देख मचा कोहराम

गोरखपुर, । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला महामंत्री छोटेलाल मौर्या के बेटे और बेटी का शव घर में फंदे से लटकता मिलने के बाद पूरा परिवार टूट गया है। घरवालों की चित्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया है। परिवार के लोगों का बिलखना देख हर किसी का कलेजा फटा जा रहा है। दोनों बच्चों की मौत का सदमा स्वजन बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि जो बच्चे सुबह से हंसी- खुशी घर में थे, वो अब कभी नहीं वापस आएंगे घरवालों का कहना है कि दोनों ने क्यों आत्महत्या कर लिया, यह उन्हें नहीं पता। उन्होंने बताया कि दोनों ने करीब घंटे भर पूर्व सभी के साथ बैठकर चाय पी थी। उसके बाद भाई- बहन कमरे में चले गए। बाद में भाजपा नेता का छोटा बेटा रवि प्रताप कमरे में पहुंचा तो उसने भाई और बहन का शव रस्सी के सहारे छत की कुंडी से लटकते देखा। उसके शोर मचाने पर पूरा परिवार कमरे में पहुंचा तो दोनों को फंदे से लटकता देख सन्न रह गए।भाजपा नेता की तीन पुत्रियां व दो पुत्र थे। पूनम भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। वह सेंट एंड्रयूज कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रही थी। सोनू 12वीं उत्तीर्ण करके बीए में प्रवेश की तैयारी कर रहा था। पूनम की बहन पूजा व प्रीती उससे छोटी हैं। रवि भाई बहनों में सबसे छोटा है। प्रभारी निरीक्षक खजनी इकरार अहमद का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।भाजपा जिला महामंत्री की बड़ी बेटी 23 वर्षीया पूनम व बड़ा बेटा 20 सोनू का शव शुक्रवार की दोपहर एक कमरे में फंदे से लटकता देखा गया। दोनों का शव देखकर मौके पर चीख- पुकार मच गई। उधर, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दोनों भाई बहन में घटना से पूर्व काफी विवाद हुआ था। इसके कारण दोनों ने आत्महत्या की है। हालांकि घरवाले कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।

गोरखपुर से अन्य समाचार व लेख

» कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, तीन गिरफ्तार

» किशोरी को बंधक बना नौकर ने किया दुष्कर्म

» इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने पर युवक को बंधक बनाकर पीटा

» भाभी बोल कर नमस्ते किया फिर गहने व नकदी लेकर फरार हुए टप्पेबाज

» पति ने पत्नी और तीन बच्चों पर धारदार हथियार से किया हमला

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l