देवरिया के बरहज विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश तिवारी का एक विवादित बयान वाला वीडियो वायरल हो गया है। कोरोना के इस महामारी में वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वीडिया में उन्होंने वीडियो में अपने समर्थकों से मुस्लिम समुदाय के सब्जी विक्रेताओं से सब्जी न लेने की बात कह रहे हैं। उधर, मुस्लिम समुदाय के लोग पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।भाजपा विधायक सुरेश तिवारी आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। दो दिनों से वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति मियां से सब्जी नहीं खरीदेगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की बातें शुरू हो गई है। दरअसल यह वीडियो उस समय का है, जब वह बरहज नगर पालिका कार्यालय में गए थे। उस वीडियो में उनके साथ नपाध्यक्ष बरहज उमाशंकर सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद है।बरहज विधायक सुरेश तिवारी का इस वीडियो को लेकर कहना है कि वह 18 अप्रैल को क्षेत्र भ्रमण करने के बाद नपा में गए थे। इस दौरान लोगों ने कहा कि मियां लोग सब्जी बेच रहे हैं तो थूक लगा दे रहे हैं। तो मैंने कहा कि इस पर तो हम रोक नहीं लगा पाएंगे, इसका रास्ता यही है कि आप लोग उनके सब्जी न लें। मैंने कोई गलत तो नहीं कहा। इसको लेकर अब लोग गलत बवाला बना रहे हैं।सुरेश तिवारी राजनीति में पहली बार भाजपा के टिकट पर एमएलसी का चुनाव भी लड़े। सफलता न मिलने के बाद वह पाला बदलकर बसपा में आ गए। बसपा से चुनाव लड़े और 2007 में बसपा के टिकट पर रुद्रपुर से विधायक चुने गए। 2017 में भाजपा के टिकट पर बरहज विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। सुरेश तिवारी का पहले भी विवादित बयान का आडियो वायरल हो चुका है। 2017 नवंबर माह में भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नगर पालिका चुनाव में धमकी भरा वीडियो था।विधायक के बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह ने कहा कि भाजपा शुरू से ही बंटवारे के आधार पर राजतनीति करती रही है। भाजपा विधायक का यह बयान आपत्तिजनक व निंदनीय है। इससे कोरोना वायरस से लड़ने के सामूहिक प्रयासों का धक्का लगेगा। विधायक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए।
» दुष्कर्म का विरोध करने पर युवती व मां को पीटा, टूटा पैर
» बलिया में पकड़े गए गोरखपुर में लूट करने वाले
» गोरखपुर खोराबार थाने में ही आपस में भिड़े पुलिसकर्मी, जमकर चले लात-घूसे, छह निलंबित
» जिला पंचायत, प्रधान के चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस- प्रियंका गांधी करेंगी प्रचार
» सीएम योगी आदित्यनाथ ने 3.42 लाख लोगों को दी बड़ी सौगात, बोले- नारों को हकीकत में बदला
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ