गोरखपुर, । कैंट के बेतियाहाता इलाके में 10 नवंबर की रात करीब आठ बजे बाइक सवार सहजनवां निवासी छेदी पासवान से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख 30 हजार रुपये लूट की की है। हालांकि कैंट थाना पुलिस लूट के मामले को झूठा बता रही है। पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता ने खुद लोगों से नौकरी के नाम पर रुपये ले रखे थे। इससे बचने के लिए उसने लूट की झूठी सूचना दे दी थी।सहजनवा निवासी छेदी पासवान 10 नवंबर की रात करीब 8 बजे बाइक से शहर से घर की तरफ जा रहे थे। बेतियाहाता स्थित हनुमान मंदिर से पेट्रोल टंकी वाली गली में बाइक सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और पास रखी रकम लूट ली। छेदी ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर तत्काल इंस्पेक्टर कैंट मौके पर पहुंच गये और जांच शुरू कर दी।पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि लूट की सूचना देने वाले पीड़ित छेदी ने सेमरा नंबर दो निवासी कन्हैया लाल से नौकरी के नाम पर रुपये ले रखा था। वह उनके छिपते फिर रहे थे। बुधवार रात कन्हैया के अचानक सामने दिखने पर छेदी ने लूट की झूठी कहानी गढ़ दी।एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि लूट का मामला पूरी तरह से झूठा है। आरोपित व शिकायतकर्ता के बीच मामला लेन-देन का है। छेदी ने नौकरी के नाम पर कन्हैया से रुपये लिया था। वह उसे चकमा दे रहा था। बुधवार को बचने के लिए उसने लूट का नाटक रचा था। यह बात छेदी ने स्वीकार कर ली है।
» गाना बजाने के विवाद में भिड़े बराती व घराती, एक की मौत
» चाकू घोंपकर किशोर की हत्या, दो आरोपित गिरफ्तार
» ऑनलाइन गहने मंगाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
» खेत की रखवाली करने गई युवती से सामूहिक दुष्कर्म
» पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ