गोरखपुर, । बाइपास पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर रात में पहुंचे बाइक सवार मनबढ़ों ने रुपये मांगने पर फायरिंग कर दी।मुनीम व उसके साथियों ने छिपकर जान बचाई।शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तो आरोपित फरार हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। बड़हलगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।दुकान पर मुनीम का काम करने वाले बलिया के हल्दी थानाक्षेत्र स्थित दोपही गांव निवासी प्रदीप दुबे और मानवेंद्र ओझा ने पुलिस को बताया कि रात में 11 बजे दुकान पर पहुंचे बाइक सवार तीन बदमाश शराब मांगने लगे। दबाव बनाने पर उन्होंने शराब दे दिया। रुपये मांगने पर युवकों ने कहा हमरा नाम सोनू यादव, दिनेश यादव व संजय निषाद है। हम लोग कहीं पर भी शराब के रुपये नहीं देते हैं। मना करने पर गाली देने लगे।विरोध करने पर खुद को संजय बताने वाले युवक ने असलहा तान लिया। बचने को पीछे हटते ही उसने फायरिंग कर दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तो आरोपित फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दिए गए तहरीर पर तीनों आरोपितों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। एसएसआइ अश्वनी तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
» पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन सिपाहियों समेत सात को गोली लगी
» शातिर बदमाश ने अपने पिता पर की फायरिंग
» टप्पेबाजों ने वृद्ध महिला से 22 हजार नकदी व जेवर उड़ाया
» गोरखपुर में अधेड़ की हत्या, कुल्हाड़ी से काट दिया था पैर
» शख्स की हत्या कर झाड़ियों में फेंका गया शव
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ