गोरखपुर, । गोरखनाथ के राजेंद्रनगर में 25 दिसंबर की सुबह संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने चाकू से कोटेदार पर हमला कर दिया। गंभीर स्थिति में स्वजन मेडिकल कालेज ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोरखनाथ पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।राजेंद्रनगर के भगवती चौराहा निवासी राममिलन सोनकर फर्टिलाइजर में कोटे की दुकान चलाते थे। तीन माह पहले उनकी मौत हो गई। जिसके बाद बड़ा बेटा बबलू कोटे की दुकान चला रहा था।पिता की मौत के बाद से ही संपत्ति बंटवारे को लेकर छोटे भाई डब्लू से बबलू का विवाद शुरु हो गया। तीन माह में दोनों के बीच कई बार मारपीट हुई। 25 दिसंबर की सुबह दोनों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद शुरु हो गया।मामला बढ़ने पर हाथापाई शुरु हो गई। परिवार के लोगों ने बीच-बचाव किया। जिसके बाद डबलू कमरे में चला गया। कुछ देर बाद वह चाकू लेकर कमरे से बाहर निकला। बाहर खड़े बबलू के गले, पेट व सीने में हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे स्वजन ने स्थानीय लोगों की मदद से डबलू को पकड़ लिया। घटना की जानकारी डायल 112 पर देने के बाद गंभीर स्थिति में बबलू को मेडिकल कालेज ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पांच भाई-बहनों में बबलू सबसे बड़ा था।उसके मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी।परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं।
» पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन सिपाहियों समेत सात को गोली लगी
» शातिर बदमाश ने अपने पिता पर की फायरिंग
» टप्पेबाजों ने वृद्ध महिला से 22 हजार नकदी व जेवर उड़ाया
» गोरखपुर में अधेड़ की हत्या, कुल्हाड़ी से काट दिया था पैर
» शख्स की हत्या कर झाड़ियों में फेंका गया शव
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ