गोरखपुर, । शादी के नाम पर हरियाणा के सोनीपत के युवक से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। शादी तय कराने वाली महिला ने प्रबंध कराने के नाम पर उससे एक लाख रुपये ठगे और कथित दुल्हन के साथ फरार हो गए। छानबीन में पता चला है कि जिस युवती से शादी की बात चल रही थी, वह पहले से ही शादीशुदा है। मामले की जानकारी होने के बाद स्वजन के साथ पिपराइच थाने पहुंचे युवक ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी।सोनीपत के खरखौदा, मटीनड़ो (हरियाणा) के निवासी दिनेश चौधरी ने पिपराइच पुलिस को बताया कि वह दिल्ली की प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। पिपराइच के वार्ड नंबर-छह निवासी ऊषा नाम की महिला से फोन पर बातचीत होती थी। उसने मोहल्ले की रहने वाली लड़की सुनैना से विवाह करने का प्रस्ताव दिया। रिश्ता तय होने पर युवती से फोन पर बातचीत होने लगी। शादी करने के लिए बुधवार को वह स्वजन के साथ कार बुक करके दिल्ली से गोरखपुर आ गए। ऊषा ने रेलवे म्यूजियम के पास बुलाकर सुनैना से मिलवाया। शादी की बात पक्की होने पर सब लोगों ने एक साथ शहर के एक होटल में खाना खाया। वहां से निकलने के बाद ऊषा ने बताया कि लड़की गरीब परिवार की है, शादी का खर्च दे दीजिए।दिनेश ने घर आकर रुपये देने की बात कही। गुरुवार को पिपराइच कस्बे में पहुंचे तो ऊषा उन्हें एक मकान में ले गई, जिसे सुनैना का घर बताकर पूरे परिवार को नाश्ता कराया गया और खर्च के नाम पर एक लाख रुपये लेने के बाद पिपराइच कस्बे में दो हजार की शापिंग कराई गई। दो घंटे में घर आने की बात कहकर ऊषा और सुनैना निकले। जब वह लोग घर पहुंचे तो ताला बंद था। मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो बंद बता रहा था। स्थानीय लोगों से पूछने पर पता चला कि सुनैना मायके में रहती है और पहले से शादीशुदा है। प्रभारी निरीक्षक पिपराइच मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोप की जांच कराई जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।
» पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन सिपाहियों समेत सात को गोली लगी
» शातिर बदमाश ने अपने पिता पर की फायरिंग
» टप्पेबाजों ने वृद्ध महिला से 22 हजार नकदी व जेवर उड़ाया
» गोरखपुर में अधेड़ की हत्या, कुल्हाड़ी से काट दिया था पैर
» शख्स की हत्या कर झाड़ियों में फेंका गया शव
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ