गोरखपुर, । आइसीयू में भर्ती किशोरी से हास्पिटल का कर्मचारी छेड़खानी कर रहा था। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। स्वजन से भी नहीं मिलने दिया। रात में पहुंचे पिता को किशोरी ने घटना की जानकारी दी। शिकायत पर छेड़खानी, पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर कैंट पुलिस ने महराजगंज जिले के रहने वाले आरोपित कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।हरपुर-बुदहट क्षेत्र की रहने वाली किशोरी की तबीयत तीन जनवरी को बिगड़ गई। स्वजन उसे पैडलेगंज के हास्पिटल में ले आए। स्थिति गंभीर होने की जानकारी देते हुए डाक्टर ने किशोरी को आइसीयू में भर्ती कर दिया। रात में पहुंचे पिता को किशोरी ने बताया कि देखरेख में लगा कर्मचारी गलत तरीके से छूने के साथ ही कान में अश्लील बातें कर रहा है। विरोध करने पर उसने थप्पड़ मारकर चुप करा दिया।पिता ने हास्पिटल के मैनेजर व दूसरे कर्मचारियो से शिकायत की तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद डायल 112 पर फोन करके जानकारी दी। पुलिस की मदद से बेटी को दूसरे हास्पिटल में भर्ती कराया। उसकी स्थिति में सुधार होने पर शुक्रवार की शाम कैंट थाने पहुंचकर महराजगंज जिले के परसामलिक थानाक्षेत्र के कोहरगद्दी गांव निवासी दिलीप यादव के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर छेड़खानी, अश्लील हरकत व पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर शनिवार की रात में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को दोपहर उसे रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
» पुलिस बदमाशों की मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी
» बच्चे और मां की हत्या, बच्चे की सिर कटी लाश मिली
» पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन सिपाहियों समेत सात को गोली लगी
» शातिर बदमाश ने अपने पिता पर की फायरिंग
» टप्पेबाजों ने वृद्ध महिला से 22 हजार नकदी व जेवर उड़ाया
» थाना कबरई पुलिस ने अवैध रायफल व जिन्दा कारतूस सहित आरोपित को पकड़ा
» परशुराम जयंति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
» उप मुख्यमंत्री की चौखट पहुंच समाजसेवी ने उठाई जिला अस्पताल की दुरस्ती की मांग
» तत्कालीन सीएमओ और सेवानिवृत अधिकारी के दबाव में नहीं करा रहे जांच , सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा
» महोबा -मेरा गाँव मेरी धरोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सांस्कृतिक धरोहरों का सर्वे शूरू
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ